जागरण संवाददाता, गोरखपुर। फर्जी आइएएस बनकर लोगों को अपने रुतबे का झांसा देने वाले गौरव कुमार उर्फ ललित की ठगी का एक और मामला सामने आया है। भटहट के रहने वाले एक व्यक्ति से भूमि दिलाने के नाम पर 4.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर गुलरिहा थाना पुलिस ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। एसपी सिटी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित ब्रह्म सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेडिकल कालेज के पास किराए के कमरे में रहने वाले गौरव कुमार उर्फ ललित ने खुद को आइएएस अधिकारी बताते हुए कहा था कि उसकी प्रशासनिक पहुंच के चलते भूमि का काम तुरंत हो जाएगा। इसी भरोसे पर उन्होंने अलग-अलग तिथियों में 4.50 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद आरोपित टालमटोल करने लगा और फिर संपर्क तोड़ लिया। जब ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
गुलरिहा थाना पुलिस ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में रहने वाले गौरव कुमार उर्फ ललित को 10 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। वह खुद को 2022 बैच का आइएएस अधिकारी बताता था और इसी पहचान के सहारे यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में लोगों को ठगा। पुलिस ने उसके साले अभिषेक कुमार और एक अन्य सहयोगी परमानंद गुप्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
साथ में चलती थी 10 से 15 लोगों की टीम
जांच में यह भी सामने आया है कि फर्जी आइएएस का रुतबा बनाए रखने के लिए वह हर महीने करीब पांच लाख रुपये खर्च करता था। उसके साथ 10 से 15 लोगों की टीम रहती थी, जो फर्जी सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी बनकर उसकी छवि मजबूत करते थे। सरकारी नौकरी दिलाने, भूमि और बड़े टेंडर पास कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की।
यह भी पढ़ें- कौन है Anshika Singh? सीओ, दारोगा समेत 165 लोगों को कर चुकी है ब्लैकमेल; मोबाइल से खुले चौंकाने वाले राज |