तू या मैं के एक सीन में शनाया कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदर्श गौरव और शनाया कपूर स्टारर फिल्म \“तू या मैं\“ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। टीजर की तरह ही ट्रेलर भी उतना ही धमाकेदार है। इसमें डर, खौफ, प्यार और दोस्ती का भरपूर संगम देखने को मिलेगा।
इसमें दोनों सितारे मगरमच्छ से लड़ते हुए अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। ट्रेलर में कॉमेडी और रोमांच के कई पल हैं, क्योंकि मुख्य कलाकार कई मुसीबतों से जूझते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर की शुरुआत रेखा की मशहूर फिल्म \“खून भरी मांग\“ को देखने के सीन के साथ शुरू होती है। इसके बाद एक के बाद एक कई घटनाएं क्रम में होती हैं।
यह भी पढ़ें- \“उम्र का अंतर...\“ Aankhon ki Gustaakhiyan का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए विक्रांत-शनाया
स्विमिंग पूल में कैद हुए शनाया और आदर्श
ये एक सरवाइवल थ्रिलर है जिसमें दोनों कंटेंट क्रिएटर अपनी जिंदगी को बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। शनाया \“मिस वैनिटी\“ हैं, वहीं आदर्श नालासोपारा के एक आत्मविश्वासी कंटेंट क्रिएटर \“ए\“ की भूमिका में हैं। यह दर्शकों को दो बिल्कुल अलग पृष्ठभूमियों के कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में ले जाएगी जो जिज्ञासा, प्रभाव और आपसी तालमेल से प्रेरित होकर एक साथ काम करते हैं। दोनों स्विमिंग पूल में कैद हो जाते हैं जहां एक मगरमच्छ उनकी जान लेने पर तुला हुआ है।
मगरमच्छ ने पकड़ा शनाया का पैर
एक समय पर मगरमच्छ सीधे उनके सामने आ जाता है। वीडियो में आदर्श और शनाया कांच तोड़कर निकलने की कोशिश करते हैं। एक तरफ पानी उनकी गर्दन तक भर रहा है दूसरी तरफ मगरमच्छ जान लेने पर तुला हुआ है। ट्रेलर के एक हिस्से में शनाया को मगरमच्छ खींचने की कोशिश करता है और वो दर्द से तड़प रही हैं। अंत में मगरमच्छ एक शव को पकड़कर जंगल के अंदर खींचता हुआ दिखाई देता है। ये कौन है ये अभी साफ जाहिर नहीं हो पाया है। फिलहाल फिल्म काफी दिलचस्प होगी ऐसा संकेत जरूर मिला है। दूसरा शनाया कपूर की एक्टिंग इसमें काफी बेहतर दिख रही है। यहां उन्होंने खासकर इमोशन्स को बहुत अच्छे से पकड़ा है।
बेजॉय नांबियार ने तू या मैं का निर्देशन किया है। इसके अलावा फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने कलर येलो के बैनर तले, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली के साथ किया है।
यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: \“प्यार अंधा होता है...\“ Vikrant Massey और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज |
|