द सीक्रेट एजेंट के एक सीन में वैगनर मौरा (फोटो-एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने 22 जनवरी को 2026 ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की। 98वें एकेडमी अवार्ड्स के नॉमीनीज का नाम अभिनेताओं डेनियल ब्रूक्स (Danielle Brooks) और लुईस पुलमैन (Lewis Pullman) ने एक लाइव-स्ट्रीम कार्यक्रम के दौरान किया।
सिनर्स के नाम रहे सबसे अधिक नॉमिनेशन
वहीं बात अगर सबसे ज्यादा नॉमिनेशन की करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम निर्देशक रयान कूगलर की फिल्म \“सिनर्स\“ (Sinners) का आता है जिसे कुल 16 नॉमिनेशन मिले। इस इवेंट की हिस्ट्री में ये सबसे अधिक है। इसके बाद जेम्स कैमरून की \“टाइटैनिक\“ को 14 और जोसेफ एल मैनकिविज की \“ऑल अबाउट ईव\“ को भी 14 नॉमिनेशन मिले।
यह भी पढ़ें- हॉलीवुड कपल Kylie Jenner और Timothee Chalamet ने कर ली गुपचुप शादी? ये रहे वो 4 सबूत
इसके अलावा ब्राजील की फिल्म \“द सीक्रेट एजेंट\“ के बारे में भी काफी चर्चा है। 98वें अकादमी पुरस्कारों में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इन लोगों से है मौरा का कॉम्पटीशन
इस कैटेगरी वैगनर मौरा का मुकाबला टिमोथी चालमेट (मार्टी सुप्रीम), लियोनार्डो डिकैप्रियो (वन बैटल आफ्टर अनदर), एथन हॉक (ब्लू मून) और माइकल बी जॉर्डन (सिनर्स) के साथ है। फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट पिक्चर और हाल ही में शामिल की गई कास्टिंग कैटेगरी के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता वैगनर मौरा ने क्लेबर मेंडोंका फिल्हो की फिल्म \“द सीक्रेट एजेंट\“ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के नॉमिनेशन के साथ ब्राजील को भी आगे बढ़ाया है। इसके साथ ही वो इस कैटेगरी में नामांकित होने वाले पहले ब्राजीलियाई अभिनेता बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- 85 साल के एक्टर का 32 साल की एक्ट्रेस से हुआ पैचअप? 83 की उम्र में बने हैं चौथी बार पिता |
|