नवेद शिकोह-

बीट रिपोर्टिंग के महारथी का थम गया जीवन रथ, खाटी पत्रकार का संपूर्ण रूप थे रूपक सान्याल… वास्तविक पत्रकार रिपोर्टिंग करता है और अखबार उसे पूर्णकालिक पेशेवर पत्रकार के तौर पर तनख्वाह देता है। पत्रकारों की भीड़ में ऐसे पत्रकार अब चिराग लेकर ढूंढने से मिलते हैं। रूपक सान्याल ऐसे ही पत्रकार थे।

अलग-अलग दौर में अखबारों में दशकों तक निरंतर नौकरी करने वाले सान्याल एक खाटी पत्रकार की तरह खबरों और अखबार की नौकरी की दुनिया के सिवा इधर उधर भटकते कभी नजर नहीं आए। क्योंकि पेशेवर पूर्णकालिक पत्रकार के पास समय ही नहीं मिलता कि इधर उधर फालतू चीजें में पड़े।
अपने काम से काम रखने वाले रूपक कुछ महत्वपूर्ण विभागों की रिपोर्टिंग में माहिर पत्रकार थे। व्यवहार कुशल, मिलनसार और नकारात्मकता से दूर रहने वाले ऐसे पत्रकार का असमय चला जाना पत्रकारिता क्षेत्र का बड़ा नुक्सान है।
|