प्रो. रमेश चंद भारत सरकार, नई दिल्ली के शीर्ष थिंक टैंक राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था, नीति आयोग के सदस्य हैं। इसके अलावा, वे सीजीआईएआर के एकीकृत साझेदारी बोर्ड (आईपीबी) के सदस्य और ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र (एसीआईएआर) की नीति सलाहकार परिषद (पीएसी) के सदस्य भी हैं। पूर्व में, वे आर्थिक विकास संस्थान के अध्यक्ष, भारत सरकार के पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र (सीआईएमएमवाईटी), मैक्सिको के न्यासी बोर्ड के सदस्य और विश्व आर्थिक मंच के 2016-18 कार्यकाल के लिए खाद्य सुरक्षा और कृषि के भविष्य पर वैश्विक भविष्य परिषद के सदस्य थे ।
प्रो. चंद ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली, भारत से कृषि अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। वे कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, खाद्य सुरक्षा, पोषण, विज्ञान नीति, प्रभाव विश्लेषण, खाद्य प्रणालियों आदि के क्षेत्रों में नीति अनुसंधान और निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्र और नीति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, आर्थिक विकास संस्थान और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में वरिष्ठ शैक्षणिक पदों पर काम किया है। वे वलोंगोंग विश्वविद्यालय, एनएसडब्ल्यू ऑस्ट्रेलिया और इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपिंग इकोनॉमिज, चिबा शी, जापान में विज़िटिंग प्रोफेसर रहे थे। वे एफएओ, यूएनडीपी, ईएससीएपी, यूएनसीटीएडी, कॉमनवेल्थ और विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सलाहकार भी रहे हैं।
प्रो. चंद ने कृषि संवर्धन और विकास, मांग और आपूर्ति, खाद्य नीति, किसानों के मुद्दों, कृषि बाजारों और व्यापार के क्षेत्रों में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और सात पुस्तकें लिखी हैं। प्रो. रमेश चंद को उनके योगदानों के सम्मान में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

|