भलस्वा और मंगोलपुरी में सड़क हादसों ने ली तीन जान। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भलस्वा डेरी और मंगोलपुरी इलाके में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर लिया है।
आरोपित चालक गिरफ्तार
भलस्वा में बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आजाद भारती (28) और दीपेश (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने लापरवाही समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक ट्रक के चपेट में आ गई
इसकी पहचान अमृतसर पंजाब निवासी बलजिंदर सिंह (35) के रूप में हुई है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि भलस्वा डेयरी थाना पुलिस को बुधवार देर रात करीब 11.50 बजे गुर्जर चौक के पास सड़क हादसे की जानकारी मिली थी।
घटनास्थल पर एक प्रत्यक्षदर्शी रोहित ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां मोड़ है, जहां टर्न लेने के बाद बाइक ट्रक के चपेट में आ गई।
इससे बाइक सवार दोनों युवकों की जान चली गई। आजाद भारती के परिवार में पिता महेंद्र कुमार और अन्य सदस्य हैं। वह मुकुंदपुर में एक मेडिकल दुकान पर काम करता था। वहीं दीपेश के परिवार में पिता अशोक कुमार व अन्य सदस्य हैं। वह पेशे से टैक्सी चालक था।
व्यवसायी को पेट्रोलियम टैंकर ने कुचला, मौत
मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार 55 वर्षीय व्यवसायी को पेट्रोलियम टैंकर ने कुचल दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोप है कि यह हादसा तब हुआ जब एक चालक ने अचानक ट्रक का गेट खोल दिया, जिससे टकराने पर व्यवसायी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
मृतक की पहचान रानीबाग के ऋषि नगर निवासी ज्ञान चंद के रूप में हुई है, जिनका मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में हीटर काइल बनाने की फैक्ट्री थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर टैंकर जब्त कर चालक को पकड़ लिया।
वहीं, अचानक से ट्रक का गेट खोलने वाले चालक का पुलिस पता लगा रही है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे चंद मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित अपनी फैक्ट्री जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें- इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी: दिल्ली-पुणे उड़ान के टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट, सुरक्षित लैंडिंग के बाद जांच जारी |
|