उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। उपराष्ट्रपति सीपी राधा कृष्णन 23 जनवरी 2026 को ओडिशा के कटक शहर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, वहीं भुवनेश्वर और कटक शहर में यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, उपराष्ट्रपति की आवाजाही के दौरान सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगा असर
एयरपोर्ट चौक से हॉस्पिटल चौक, ए.जी. चौक, लोक भवन चौक, पावर हाउस चौक, 120 बटालियन चौक, शास्त्री नगर चौक, बेहरा साही चौक, जयदेव बिहार चौक, नयापल्ली अंडरपास, जयदेव बिहार फ्लाईओवर, सत्संग बिहार, वी.एस.एस. नगर, पलासुनी चौक, हाईटेक चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 के शिखरपुर चौक, कालियाबुडा वी.यू.पी., जोबरा चौक, पुराना एल यूनिवर्सिटी हॉस्टल चौक, ग्रीनर होटल चौक, मधुसूदन मूर्ति चौक, बक्सी बाजार चौक, बारपत्थर चौक, त्रिकोनिया बगीचा चौक और जेल रोड चौक तक यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।
भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
शिखरपुर चौक से चाहता चौक तक कटक महानदी रिंग रोड और इससे जुड़ी सभी सड़कों पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी वाहनों, ट्रैक्टरों और बसों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर भी भारी वाहनों का यातायात आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जा सकता है।
पुलिस की जनता से अपील
भुवनेश्वर और कटक के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे उपर्युक्त मार्गों से बचें और वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें, ताकि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालन किया जा सके। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद भी जताया है। |