जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को वर्चुअल रियलिटी लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सीएस डा. अशोक प्रसाद, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अविलेश कुमार, अधीक्षक डा. एचपी दुबे और रजिस्ट्रार नर्सिंग माया वर्मा ने फीता काटकर लैब का शुभारंभ किया। इसके बाद अधिकारियों ने लैब का निरीक्षण किया। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के बाद यह जिले में खोला गया दूसरा लैब है।
जपाइगो के लीगल वर्गीश और शैली जोसेफ ने इस लैब के लाभों के बारे में जानकारी दी। इस लैब के माध्यम से छात्र बिना किसी वास्तविक मरीज को जोखिम में डाले कठिन चिकित्सा प्रक्रियाओं का अभ्यास कर सकेंगे। बार-बार अभ्यास से छात्र इस कार्य में दक्षता प्राप्त करेंगे और आपातकालीन स्थितियों में सटीक निर्णय लेने की क्षमता विकसित करेंगे।
एम्स पटना की नर्सिंग ट्यूटर कीर्ति मोहन और आईआईटी पटना के वाजेश चौधरी ने बताया कि इस लैब के जरिए छात्र वीआर तकनीक के माध्यम से शरीर की संरचना को थ्री डी में देख सकेंगे। इससे वे इंजेक्शन लगाने, कैथेटर डालने और घाव को ठीक करने जैसे कार्य आसानी से सीख सकेंगे।
इस तकनीक के उपयोग से अस्पताल में पट्टियों और दवाओं की बर्बादी में कमी आएगी। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग कालेज की प्राचार्य रिम्पी दुग्गड़, जीएनएम स्कूल की प्राचार्य बिंदु कुमारी, एएनएम स्कूल नवगछिया की प्रधानाचार्य रागिनी कुमारी और क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक भागलपुर प्रमंडल आसिफ समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। |
|