Chikheang • The day before yesterday 11:56 • views 610
आगरा विश्वविद्यालय में 25 विषयों में 53 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
जागरण संवाददाता, आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 25 विषयों में शिक्षकों के 53 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है।
विश्वविद्यालय में नियमित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। अतिथि प्रवक्ता से आवासीय संस्थानों में पढ़ाई कराई जा रही है। कई विभागों में एक भी नियमित शिक्षक नहीं है। कई बार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई।
आवेदन भी ले लिए गए, लेकिन इसके आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ सकी। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 विषयों में 53 शिक्षकों की नियुक्त के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर के 12 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 16 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 विषयों के 53 शिक्षक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। ऑनलाइन आवेदन के बाद फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है।
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का शुल्क तीन हजार रुपये और एससी-एसटी के लिए 2500 रुपये है। कुलपति प्रो. आशु रानी के अनुसार आवासीय संस्थानों में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त थे। शिक्षकों की नियुक्ति होने से अध्यापन में समस्या नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी की इन प्राचीन धरोहरों को मिलेगी नई पहचान, ASI ने संरक्षण कार्यों को दी मंजूरी |
|