रेवाड़ी में एक युवक का शव मिला। जागरण
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में बावल शहर के रेलवे पुल के समीप शुक्रवार सुबह करीब 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान गांव हरचंदपुर के रहने वाले सिकंदर के रूप में हुई है।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। सिकंदर बृहस्पतिवार सुबह घर से निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा। वह तीन बच्चों का पिता था और पांच बहनों का इकलौता भाई था।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि बावल के रेलवे पुल के समीप गांव हरचंदपुर के रहने वाले सिकंदर का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए।
सिकंदर बृहस्पतिवार को घर का सामान लेने के लिए बावल गया था, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कहीं भी सुराग नहीं लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सिकंदर परिवार का एकमात्र सहारा था।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान, मानसिक परेशानी बनी आत्महत्या की वजह
जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। |
|