देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
संवाद सूत्र, पाटन (पलामू)। पाटन थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर 22 जनवरी 2026 को सहदेवा से लेस्लीगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर सहदेवा जंगल के पास एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शाम करीब 4:40 बजे पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच-03एफ-0924) पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए।
वाहन छोड़कर भागने लगे युवक
पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक चालक वाहन छोड़कर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान भागने का कोई संतोषजनक कारण वे नहीं बता सके।
तलाशी के दौरान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ठकुराई दीदरी निवासी रौशन कुमार (19 वर्ष) के पास से कमर में खोसा हुआ 315 बोर का एक देसी कट्टा और एक टच मोबाइल बरामद किया गया।
8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद
वहीं लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारुडीह निवासी आदेश कुमार (25 वर्ष) के पास से एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस और एक टच मोबाइल फोन मिला। हथियार और गोली के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों आरोपित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद पुलिस हथियार, गोली, मोबाइल फोन और पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। इस संबंध में पुअनि रंजीत कुमार सिंह के आवेदन पर पाटन थाना कांड संख्या 16/2026, दिनांक 22.01.2026 के तहत धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दोनों आराेपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि कांड के अनुसंधान का जिम्मा पुअनि जितेंद्र कुमार यादव को सौंपा गया है। छापेमारी दल में पुअनि रंजीत कुमार सिंह सहित किशुनपुर ओपी के कई पुलिसकर्मी शामिल थे। |
|