पराक्रम दिवस पर केवी सीआरपीएफ में परीक्षा पर चर्चा
जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : पराक्रम दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ दुर्गापुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सफल एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के रूप में मनाया जाता है और साहस, आत्मबल, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। इसी भावना के अनुरूप आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में दुर्गापुर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर में प्रारंभ से ही ऊर्जावान एवं प्रेरक वातावरण देखने को मिला। परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि परीक्षा भय का कारण नहीं, बल्कि सीखने और स्वयं को परखने का अवसर है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, नैतिक मूल्यों एवं शैक्षिक विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल थे। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे उनकी व्यापक सोच और समझ का परिचय मिला। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य विनोद यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य विनोद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा से डरने की नहीं, बल्कि उसे अवसर के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समग्र रूप से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम पराक्रम दिवस की भावना के अनुरूप अत्यंत सफल, प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध हुआ, जो विद्यार्थियों के मानसिक एवं शैक्षिक विकास में सहायक रहेगा। |