विभिन्न मार्गों पर फंसे थे स्थानीय व पर्यटक. Jagran
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। बीते शुक्रवार को जनपद में बर्फबारी से विभिन्न मोटर मार्गो पर फंसे स्थानीय व पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी बर्फबारी में फंसे हुए लोगों को बैक हो लोडर के माध्यम से सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया है।
14 लोगों को चौरंगी से मैगी प्वाइंट के लिए प्रस्थान कराया गया। चौरंगी खाल में पूर्ति विभाग के द्वारा सभी लोगों को भोजन भी करवाया गया। बनचौरा दिवारी खोल और पत्थर खोल के बीच में एक वाहन फंस गया था, जिसमें कुल 3 लोगों को पत्थर खोल वन विभाग की चौकी में पहुंचाया गया, जो की रात्रि में वहीं पर रुके।
उधर, पुरोला मोरी मोटर मार्ग जरमोला धार में लगभग 20-30 पर्यटकों व 20 स्थानीय लोगों की गाड़ियां फंस गयी थी, जिसमें लगभग 200 लोगों को सुरक्षित निकालकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया। इधर,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चिन्यालीसौड़ से आगे नगुण के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हुआ था, जिस कारण दोनों और कुछ वाहन फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर अपने गंतव्य के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी, पड़ रही कड़ाके की सर्दी
यह भी पढ़ें- नैनीताल में बर्फबारी देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़, फंसे वाहन; पाला गिरने से बढ़ गई फिसलन |
|