गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से रेलवे ने लिया फैसला। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने 25 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल के सभी अधिकृत पार्किंग क्षेत्रों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि से पहले अपने वाहन संबंधित रेलवे स्टेशनों की पार्किंग से हटा लें। तय समय के दौरान पार्किंग क्षेत्र में खड़े पाए जाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 से अधिक ट्रेनें लेट, दरभंगा हमसफर देरी से होगी रवाना; देखें पूरी लिस्ट |