उधमपुर में डीआईजी रिजवी ने की रिव्यू मीटिंग (जागरण फोटो)
जागरण संवाददाता, उधमपुर। जिले में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा तैयारियों और पुलिसिंग की प्रभावशीलता को और मजबूत करने के उद्देश्य से डीआईजी उधमपुर–रियासी रेंज सारा रिजवी ने जिला पुलिस अधिकारियों के सात जिला पुलिसलाइंस(डीपीएल) उधमपुर में आपरेशन एवं अपराध समीक्षा बैठक की। क्राइम रिव्यू बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध के रुझानों और पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में डीआईजी ने थानावार अपराध, लंबित मामलों, विवेचना की प्रगति और केस डिस्पोज़ल की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी, संगठित अपराध, ओजीडब्ल्यू गतिविधियां, आतंकी खतरे, साइबर अपराध और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विशेष तौर पर केंद्रित किए गए।
डीआईजी ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध जांच, प्रभावी अभियोजन, त्वरित शिकायत निवारण तथा विभागीय जांचों के शीघ्र निपटारे के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, खुफिया तंत्र को और मजबूत करने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी बढ़ाने, नाका चेकिंग और गश्त को तेज करने पर जोर दिया। बैठक में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, जिसमें क्षेत्र वर्चस्व, अंतर-एजेंसी समन्वय और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
डीआईजी ने वर्ष 2026 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की भी जानकारी दी। जिनमें सजा दर में सुधार, ड्रग-फ्री जिला बनाने की दिशा में ठोस कदम, अपराधियों की वित्तीय रीढ़ पर प्रहार, खुफिया नेटवर्क और हाईवे सुरक्षा को सुदृढ़ करना तथा साइबर अपराध व महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई शामिल है।
बैठक में एसएसपी उधमपुर अमोद अशोक नागपुरे सहित एएसपी, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, अभियोजन अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी शामिल हुए।
ऊधमपुर, अमित |