search
 Forgot password?
 Register now
search

मऊ में सर्राफा व्यापारी से लूटकांड का राजफाश, पांच गिरफ्तार, नकदी व आभूषण बरामद

Chikheang 3 hour(s) ago views 185
  

मऊ सर्राफा व्यापारी लूटकांड का खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद।  



जागरण संवाददाता, मऊ। कोपागंज थाना के टडियांव खाद गोदाम के पास सर्राफा व्यापारी जितेंद्र वर्मा व बैजनाथ वर्मा से हुई लूट कांड का शनिवार को पुलिस ने राजफाश हुआ। डकैती की साजिश रचने और घटना को अंजाम देने में एक दर्जन लोगों का नाम प्रकाश में आया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर नकदी, जेवरात व घटना में शामिल बाइक और असलहा बरामद किया गया है। पुलिस को यह कामयाबी 325 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने और 150 संदिग्धों से पूछताछ के बाद मिली है।

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस लाइन में पत्रकार-वार्ता में बताया कि कोपागंज थाना सहित पुलिस की कुल चार टीमों ने शनिवार की सुबह लगभग छह बजे डकैती के आरोपित मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सरया गांव निवासी सुजीत यादव, मीरपुर रहीमाबाद कटार निवासी राहुल चौहान, कोइरियापार निवासी अमरेश चौहान, घोसी कोतवाली के तिलई खुर्द निवासी अश्वनी यादव उर्फ मोहन यादव व आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना के श्रीनगर सियरहां गांव निवासी अंजली यादव उर्फ रुचि यादव को भातकोल रोड़ काछीकला अंडरपास के समीप स्थित बागीचा से गिरफ्तार किया।

वहीं, मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी अजय यादव व अवधराज राजभर जेल में बंद है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 39.585 ग्राम सोने के आभूषण, 259.860 ग्राम चांदी के आभूषण, नकद 15 हजार रुपये, दो बाइक, एक पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। बताया कि जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपित मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र निवासी अजय यादव ने पेशी के दौरान साथी मोनू से जमानत और सुलह समझौता के लिए साढ़े सात लाख रुपये की आवश्यकता बताकर इंतजाम करने को कहा।

मोनू ने अपने घर पर लूट की योजना बनाई। आरोपितों ने पिढ़बल बाजार स्थित सर्राफा कारोबारी के दुकान के बगल में स्थित बाटी चोखा के दुकानदार अश्वनी से संपर्क किया। इसने सर्राफा कारोबारी के आने-जाने, गहनों, नकदी, मंगलवार और शनिवार के दिन दुकान खुलने की जानकारी दी। आरोपिताें ने 10 जनवरी मंगलवार को सर्राफा व्यापारी की रेकी की और 13 फरवरी शनिवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे सर्राफा व्यापारी की बाइक घेरकर गर्दन पर असलहा सटाकर डकैती को अंजाम दिया गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157088

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com