आरा के स्कूल में चाकूबाजी
जागरण संवाददाता, आरा। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल परिसर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान दसवीं कक्षा के छात्रों के दो गुटों के बीच अचानक विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने चाकू निकालकर दो छात्रों पर हमला कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पहले से विवाद
घटना में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पहले से विवाद चल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,प्रार्थना सभा के दौरान किसी बात को लेकर पहले छात्रों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान दसवीं कक्षा के एक छात्र ने दसवीं के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों छात्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
बेहतर इलाज के लिए रेफर किया
घायलों में आनंदनगर निवासी आदित्य कुमार ( मां पिंकी सिंह) तथा दूसरा नवादा थाना के चुड़ी गली, नवादा निवासी हमनाम आदित्य कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दूसरा घायल छात्र मूल रूप से महराजा, शाहपुर गांव का निवासी है। उसके पिता राकेश कुमार सिंह दारोगा हैं, जो वर्तमान में राजगीर में पदस्थापित हैं।
बाद में घायल छात्रों को स्कूल प्रबंधन की मदद से तत्काल सदर अस्पताल,आरा लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्र की हालत चिंताजनक बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनंदनगर निवासी दसवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चाकू भी जब्त किया गया है। इधर, टाउन थाना इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी आरोपित छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|