तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद एवं मीसा भारती। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politicsरविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी देश की वर्तमान स्थिति के साथ संगठन की अगली रणनीति पर चर्चा करेगी।
इस उद्देश्य से सुप्रीमो लालू प्रसाद की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में लगभग ढाई सौ प्रतिनिधि सहभागी होंगे। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा भी हो सकती है।
अस्वस्थता के कारण सांगठनिक गतिविधियों और बैठकों आदि में अपेक्षा के अनुरूप लालू सक्रिय नहीं रह पा रहे। ऐसे में पार्टी के लिए कार्यकारी अध्यक्ष की आवश्यकता है। निर्णय लालू को लेना है, जिन्होंने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
परिवार में ही रहेगा पद
यह ऐसा पद है कि जिसके लिए परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को आशा भी नहीं। परिवार में लालू की पहली पसंद राबड़ी देवी हैं, लेकिन उन्होंने मनाही कर दी है। ऐसा सूत्र बता रहे।
उसके बाद तेजस्वी यादव और मीसा भारती में से किसी एक का नाम लालू आगे कर सकते हैं। इस प्रतिस्पर्द्धा में तेजस्वी आगे बताए जा रहे।
बैठक होटल मोर्या में होगी और उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष, सांसद और विधायक आमंत्रित हैं।
राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने इसकी जानकारी दी। शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक के लिए समितियों का गठन
प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर वरिष्ठ नेताओं को दायित्व सौंपा गया है। शनिवार शाम तक 20 से अधिक प्रदेशों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पटना पहुंच चुके थे।
बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद राजद में हताशा की स्थिति है। इस बैठक के जरिये पार्टी को उससे उबारने के साथ नए दौर की परिस्थितियों के हिसाब से तैयार करने पर विचार-विमर्श हो सकता है।
राजद का मूल जनाधार बिहार में ही है। ऐसे में तय होने वाली रणनीति या आंदोलन के फोकस में बिहार ही होगा। संगठन में अधिकाधिक सक्रिय लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व देने पर भी मंत्रणा हो सकती है। |
|