जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। गोसाईगंज के बरुई गांव से शनिवार सुबह स्कूल के लिए निकले कक्षा छह के दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवारजन ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
बरुई गांव निवासी अमरनाथ सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पौत्र अनुभव सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह और कृष्णा पाठक पुत्र ओमप्रकाश पाठक शनिवार सुबह करीब आठ बजे जासापारा स्थित जूनियर हाईस्कूल पढ़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोनों छात्र स्कूल नही पहुंचे।
शाम करीब चार बजे तक जब बच्चे घर वापस नहीं आए तो परिवार के लोग आस-पास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिवारजन गोसाईगंज थाने में इसकी सूचना दी।
क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, बच्चे साइकिल से स्कूल के लिए घर से निकले थे, वह विद्यालय न जाकर कहीं और चले गए। बच्चों की तलाश के लिए रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। |
|