search
 Forgot password?
 Register now
search

1939 में खुली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहली शाखा, उत्तर बिहार में बढ़कर हुई 1200 से अधिक

deltin33 3 hour(s) ago views 282
  

RSS Expansion Bihar: संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष के तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। फाइल फोटो  



अमरेंद्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। North Bihar RSS Shakha:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरपुर प्रवास को लेकर स्वयंसेवकों में खासा उत्साह है। संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत के 31 सांगठनिक जिलों से हर स्तर के संघचालक भाग लेंगे।

जिले में आरएसएस की पहली शाखा वर्ष 1939 में शुरू हुई थी। वर्तमान में उत्तर बिहार में शाखाओं की संख्या बढ़कर करीब 1200 से अधिक हो गई है। शताब्दी वर्ष के अवसर पर मार्च में होने वाली प्रतिनिधि सभा से पहले इसे 1500 तक पहुंचाने की दिशा में स्वयंसेवक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

पिछले 15 वर्षों में शाखाओं के विस्तार में तेजी आई है। वर्ष 2010 के आसपास जहां लगभग 488 शाखाएं संचालित थीं, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर करीब 1202 तक पहुंच गई है। नियमित शाखाओं के साथ-साथ साप्ताहिक मिलन और मासिक मंडली के माध्यम से भी बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संगठन से जुड़ रहे हैं।

प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग ने बताया कि उत्तर बिहार के 1910 स्थानों पर गुरु पूजन का आयोजन किया जा रहा है और सभी स्थानों पर नियमित शाखा लगाने का प्रयास जारी है। वर्तमान में नौ विभागों और 31 जिलों में संघ का कार्य संचालित हो रहा है।

विभाग संघचालक चंद्रमोहन खन्ना ‘चन्नी’ ने बताया कि पुरुपोत्तमपुर निवासी राजदेवनारायण शर्मा जिले के पहले स्वयंसेवक थे। उन्होंने वर्ष 1939 में अपने गांव में पहली शाखा की शुरुआत की थी, जिससे जिले में संघ कार्य का विस्तार हुआ।

राजदेवनारायण शर्मा के पुत्र 70 वर्षीय सत्येंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि उन्होंने बचपन से अपने पिता को गांव में शाखा लगाते देखा। वे बाद में जनसंघ और विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़े रहे। उनका निधन 14 जनवरी 2015 को हुआ।शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे।  
इन जिलों से आएंगे प्रतिनिधि

  • चंपारण विभाग : बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल
  • सारण विभाग : गोपालगंज, सीवान, छपरा
  • मुजफ्फरपुर विभाग : मुजफ्फरपुर महानगर, पूर्वी, पश्चिमी, वैशाली
  • सीतामढ़ी विभाग : सीतामढ़ी, शिवहर, पुपरी
  • दरभंगा विभाग : दरभंगा, बेनीपुर, मधुबनी, झंझारपुर
  • बेगूसराय विभाग : बेगूसराय, समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया
  • कोसी विभाग : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा
  • पूर्णिया विभाग : पूर्णिया, अररिया, किशनगंज
  • कटिहार विभाग : कटिहार, नवगछिया, बारसोई
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466892

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com