बांग्लादेश नहीं खेल पाएगा टी20 वर्ल्ड कप
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा टी20 वर्ल्ड कप-2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का पहला रिएक्शन सामने आया है। आईसीसी ने शनिवार को साफ कर दिया था कि बांग्लादेश सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है।
बांग्लादेश चाहता था कि उसकी क्रिकेट टीम के मैच भारत में न होकर श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से मना कर दिया था। बांग्लादेश का कहना था कि भारत में उसके खिलाड़ियों को खतरा है और वह इसी बात पर अड़ा रहा। आईसीसी ने भी उसको अल्टीमेटम दिया था और इसके बाद स्कॉटलैंड को मौका दे दिया।
\“हमें पता था\“
आईसीसी के फैसले के बाद बीसीबी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि उनके बोर्ड से जो बन सकता था वो किया, लेकिन आईसीसी, बांग्लादेश की मांग मानना नहीं चाहता है और इसके बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं था।
उन्होंने कहा, “हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। मैं आईसीसी बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं और बोर्ड का फैसला ये था कि मैंचों को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी हमने अपने तरीके से अपील की। चूंकि वह करेंगे नहीं या वह करना नहीं चाहते थे, तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। हमने आईसीसी बोर्ड का फैसला स्वीकार कर लिया।“
नहीं देंगे चुनौती
बीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह आईसीसी के फैसले को आर्बिट्रेशन कोर्ट में चुनौती नहीं देंगे और किसी तरह की कोई और प्रक्रिया नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “इस मामले में हम भारत नहीं जा सकते। हमारा रुख अभी भी वही है। हम अलग से कोई आर्बिट्रेशन में या कोई अलग से कदम नहीं उठाएंगे।“
हुसैन ने कहा, “हमने सरकार से बात की थी और उन्होंने कहा कि भारत जाकर वर्ल्ड कप खेलना हमारे खिलाड़ियों, पत्रकारों और उनके साथ जो भी जाएगा उसके लिए सुरक्षित नहीं होगा।“
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप-2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को दोबारा मौका देने को हुआ तैयार
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने दिखाया लो स्टैंडर्ड, लाइव टीवी पर आकर रोया टी20 वर्ल्ड कप का रोना |