LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 592
गौलापार आइजीआइ खेल परिसर से हुई क्रास कंट्री दौड़. Jagran
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। गणतंत्र दिवस की पूर्ववेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से क्रास कंट्री दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 108 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
रविवार को खेल निदेशालय के निर्देशों पर जूनियर बालक-बालिका व ओपन पुरुष-महिला वर्ग के कुल 108 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर अंडर-16 बालिका वर्ग में त्रिवेणी खनका ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय व हिमानी आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालक वर्ग में मेहताब प्रथम, विक्की द्वितीय और मोहित साहू तृतीय स्थान पर रहे। ओपन पुरुष वर्ग में सागर राम ने प्रथम, रोहित कुमार ने द्वितीय व शिवांशु साहू ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में अनु भट्ट प्रथम, नीतू आर्या द्वितीय और प्रत्यूषा जोशी तृतीय स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद महापौर गजराज सिंह बिष्ट व उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक विशेष कार्यकारी अधिकारी मानसखंड खेल विश्वविद्यालय वरुण बेलवाल, मुख्य निर्णायक महेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। |
|