क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को दबोचा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। थाना द्वारका दक्षिण के आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मुंगेर, बिहार के अजय कुमार उर्फ सुखवा के रूप में हुई है, जिसे बीते वर्ष 18 फरवरी को भगोड़ा घोषित किया गया था। आरोपित के कब्जे से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
उपायुक्त पंकज कुमार के मुताबिक, 26 फरवरी 2020 को आरोपित अजय कुमार को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह थाना द्वारका दक्षिण क्षेत्र में अवैध हथियार ले जा रहा था और उसके कब्जे से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। ट्रायल के दौरान उसे जमानत मिल गई और वह अदालती कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया और मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया।
एसीपी अशोक शर्मा की देखरेख में और इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की गई। इस दौरान 25 जनवरी को एएसआइ प्रेमवीर को जानकारी मिली कि आरोपित अजय सेक्टर-20, रोहिणी में छिपा हुआ है। सूचना पर टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपित को दबोच लिया और उसके कब्जे से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी चंदन के साथ मिलकर दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पाकेटमारी करके मोबाइल फोन चुराता था और फिर इन मोबाइल को अलग-अलग मार्केट में लेबर को बहुत सस्ते दाम पर बेच देता था। |