प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रायबरेली। मिल एरिया स्थित शारदा नहर पुल पर बाइक सवार मामा-भांजे को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से किशोर सड़क पर गिर गया और ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। मृतक किशोर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा देने शहर आ रहा था। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
महराजगंज के इमामगंज निवासी मकबूल हसन का पुत्र सालिब इंटरमीडिएट का छात्र था।
सालिब का ननिहाल भी इमामगंज में ही है। रविवार को शहर के रतापुर चौराहे के पास स्थित एक विद्यालय में उसकी प्रयोगात्मक परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए सालिब अपने मामा मोहम्मद नसरत के साथ बाइक से आ रहा था। जैसे ही दोनों रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक में टक्कर मार दी।
तेज टक्कर लगने से सालिब बाइक से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक ने सालिब को रौंद दिया। साथ ही मोहम्मद नसरत भी घायल हो गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सालिब को मृत घोषित कर दिया। वहीं चिकित्सक ने घायल नसरत का उपचार किया। मिल एरिया थानाध्यक्ष विंध्य विनय का कहना है कि मृतक के परिवारजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक किनारे खड़ी की बाइक फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, लखनऊ में सरकारी शिक्षक ने उठाया आत्मघाती कदम |
|