डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया, इस मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवाहा ने बताया, \“एक सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात हरसौर गांव में छापा मारा, जहां एक खेत से 187 बोरियों में पैक 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया।\“
यह भी पढ़ें- \“बैलेट पेपर के दौर में होता था फर्जीवाड़ा, EVM पर सवाल उठाना गलत;\“ राजस्थान के राज्यपाल का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें- पत्नी की दूसरी शादी से नाराज जीजा ने साले की काटी नाक, राजस्थान के जोधपुर का मामला |