deltin33 • 2025-10-13 06:06:22 • views 1237
आलमारी का लाकर तोड़कर डेढ़ लाख नकदी व ढाई लाख के जेवर किया पार।
जागरण संवाददाता, चील्ह (मीरजापुर)। चील्ह थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर रविवार को चोरों ने दिन दहाड़े घर में लगा ताला तोड़ने के बाद अंदर घुसकर आलमारी के लाकर को तोड़कर डेढ लाख रुपये नकदी व लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात को पार कर दिया। वियजपुरधाम से लौटे पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करते जल्द राजफाश करने का आश्वासन देकर लौट गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव निवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह लगभग आठ बजे परिवार के साथ विजयपुर दर्शन करने के लिए घर के बाहर ताला बंद कर गए थे। शाम लगभग तीन बजे घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और अंदर अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा नकदी व सोने के आभूषण गायब थे।
घटना को देख परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। जानकारी पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर के अलावा चील्ह पुलिस जांच पड़ताल की।
पीड़ित गृहस्वामी ने तहरीर देकर चोरी गए रुपये व सामान बरामद कराने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। |
|