search
 Forgot password?
 Register now
search

पहले क्लब में मस्ती फिर 5 दोस्तों का भयावह एक्सीडेंट, मरने वालों में यूपी के जज की बेटी और SI का बेटा भी शामिल_deltin51

Chikheang 2025-9-27 22:06:40 views 1259
  हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौत हो गई। जागरण





जागरण टीम, गुरुग्राम। गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे एक भीषण हादसे में तेज रफ्तार ब्लैक थार (UP 81 CS 2319) झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई। हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मृतकों की पहचान आदित्य प्रताप सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा (रायबरेली के जज की बेटी), लावण्या गौतम (शास्त्रीपुरम, आगरा), गौतम और एक अज्ञात के रूप में हुई। घायल कपिल (बुलंदशहर), जिसके पिता सब-इंस्पेक्टर हैं, मेदांता अस्पताल के आईसीयू में है।



  

जानकारी के अनुसार, सभी नोएडा में काम करते थे। प्रतिष्ठा और लावण्या ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थीं।

बताया जा रहा है कि सभी गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित इबोला क्लब में आए थे। सभी मौज-मस्ती के बाद नशे में दिल्ली लौट रहे थे। 90 किमी/घंटा से अधिक रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी छत उड़ गई और मलबा 100 मीटर तक बिखर गया।Poco F8, Poco F8 Specifications, Poco F7 5G, Poco F7 5G specifications, Poco   



यह भी पढ़ें- चार बार बिकी और कई बार हुए चालान... जिस Thar में सवार थे 6 दोस्त उस कार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हादसे से हाईवे पर यातायात बाधित हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से गाड़ी को हटाया। वाहन अलीगढ़ के विष्णु कुमार के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित कर जांच शुरू कर दी है।


मृतकों में कोई जज की बेटी और कोई इंस्पेक्टर का बेटा

उल्लेखनीय है कि सड़क हादसे में मरने वाले पांचों युवक-युवतियां संपन्न परिवारों से थे। प्रतिष्ठा रायबरेली के जज चंद्रमणि की बेटी थी। लावण्या के पिता आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल सिक्किम में तैनात हैं। आदित्य नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था। उसके पिता यतेंद्र आगरा दीवानी में स्टेनो हैं।

गौतम ने इंजीनियरिंग की थी और नोएडा में सैमसंग कंपनी में किसी पद पर कार्यरत था। प्रतिष्ठा और लावण्या ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई साथ-साथ कर रहे थे और वहीं हॉस्टल में रहते थे। घायल कपिल भी एक निजी कंपनी में काम करता है और उसके पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। सोनी गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157896

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com