LHC0088 • 2025-11-6 03:36:54 • views 1125
प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। ज्योति नगर इलाके में जैन मंदिर से सोने की परत चढ़े 30 लाख रुपये का कलश चोरी करने वाले चोर को नंद नगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान न्यू सीमापुरी निवासी सलीम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से चाकू बरामद किया है। इसपर पहले से लूट व चोरी के केस दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस पहले ही कलश खरीदने वाले दो कबाड़ी अनवरी व दानिश को गिरफ्तार कर चुकी है। कलश बरामद कर कमेटी को दिया जा चुका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि लोनी रोड स्थित जैन मंदिर में कलश चोरी की शिकायत मिली थी। मंदिर समिति के प्रधान नीरज जैन ने पुलिस को बताया कि करवाचौथ की रात को एक चोर ने मंदिर के शिखर पर लगे 30 लाख रुपये के कलश को चोरी कर लिया है।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस को जांच में पता चला कि सुंदर नगरी में रहने वाली एक महिला कबाड़ी अनवरी ने दस हजार रुपये में कलश खरीदा है। उस कलश को मुस्तफाबाद के कबाड़ी को बेच दिया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला कलश चोरी करने वाला सीमापुरी में रहता है। नंद नगरी थाना पुलिस ने उसे चार नवंबर को नंद नगरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि कलश बहुत महंगा है। उसे लगा सामान्य है और उसने कबाड़ी के पास जाकर बेच दिया।
यह भी पढ़ें- जैन मंदिर से कलश चोरी मामले में दो कबाड़ी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस |
|