search
 Forgot password?
 Register now
search

पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग में पहुंचा अंबानी परिवार, लिस्ट होते ही 5% का लगा अपर सर्किट; लोगों को हुआ इतना मुनाफा

LHC0088 2025-11-7 17:07:58 views 1258
  

पिरामल फाइनेंस के लिस्टिंग समारोह में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर, चेयरमैन नीता अंबानी, बहु राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता शामिल हुए।



नई दिल्ली। मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में पिरामल फाइनेंस के लिस्टिंग समारोह में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर, चेयरमैन नीता अंबानी, बहु राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता शामिल हुए।

पिरामल एंटरप्राइजेज के साथ विलय के बाद, पिरामल फाइनेंस के शेयर 7 नवंबर को एनएसई पर 1,260 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। आईपीओ के बिना बाजार में इसकी शुरुआत 1,124.20 रुपये प्रति शेयर के प्राइस से 12 प्रतिशत अधिक है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बाजार में आते ही, शेयर 5 प्रतिशत उछलकर 1,323 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी सर्किट को छू गए। शेयर वर्तमान में अपने प्राइस से 18 प्रतिशत अधिक है। इसका मार्केट कैप वर्तमान में 30,000 करोड़ रुपये के करीब है।

पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयरों का कारोबार 23 सितंबर से स्टॉक एक्सचेंजों पर बंद हो गया था। पिरामल फाइनेंस पहले पिरामल एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी।

  


Congratulations Piramal Finance Limited on getting listed on NSE today.#NSEIndia #listing #IPO #StockMarket #ShareMarket #PiramalFinanceLimited @ashishchauhan @PiramalFinance pic.twitter.com/sUDBTPESER — NSE India (@NSEIndia) November 7, 2025

पिरामल फाइनेंस और पिरामल एंटरप्राइजेज विलय के बारे में

एनसीएलटी ने 10 सितंबर को पीरामल एंटरप्राइजेज के उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीरामल फाइनेंस के साथ विलय को मंजूरी दे दी। पीरामल एंटरप्राइजेज ने पीरामल फाइनेंस के साथ विलय की रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर तय की। कंपनी ने एक बयान में कहा, “रिकॉर्ड डेट पर पीईएल के शेयरधारकों को विलय योजना के अनुसार, 1:1 के अनुपात में पीएफएल के इक्विटी शेयर प्राप्त होंगे।“

आनंद पीरामल ने पेरेंट कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज के पीरामल फाइनेंस में विलय के बाद इसके अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है, जो 16 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा।

  

यह भी पढ़ें: L&T जैसा काम करने वाली कंपनी के शेयर में 16 फीसदी का गजब उछाल, गिरावट के बीच इसमें क्यों आई तेजी

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“


(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com