अक्टूबर से हर रविवार को खुलेगा नगर निगम का टैक्स विभाग
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में संपत्तिकर वसूली में प्रगति बढ़ाने के लिए नगर निगम के टैक्स विभाग ने अपनी योजनाओं में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को भी टैक्स विभाग के सभी दफ्तर खोले जाएंगे, जहां आमजन अपने भवनों के टैक्स जमा करने के साथ आपत्तियों का निस्तारण करा सकेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चालू वित्त वर्ष में अब तक 44 करोड़ वसूलने का दावा किया गया है। नगर निगम ने चालू वित्त वर्ष में 180 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सभी वार्ड में वसूली शिविर लगाए जा रहे हैं।
Vivek Oberoi,Salman Khan controversy,Bollywood boycott,Press conference fallout,Masti 4 movie,Aishwarya Rai,Threat calls,Bollywood career,Film industry,Entertainment news
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि गृहकर वसूली के लिए अक्टूबर से सभी जोनल कार्यालय व निगम के मुख्य कार्यालय में टैक्स विभाग का कार्यालय खोला जाएगा, जहां आमजन की टैक्स जमा करने के साथ डबल डिमांड, नाम में त्रुटि समेत अन्य शिकायतों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निगम के सभी कर्मचारियों को आइडी कार्ड, टोपी आदि पहनने के लिए अनिवार्य किया गया है, जिसमें नगर निगम बरेली का लोगो भी प्रदर्शित किया गया है। इससे कार्यस्थल पर कर्मचारी को अपना परिचय देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
घर में किरायेदार रखने पर लगेगा व्यवसायिक कर
शहर में निजी भवनों में किरायेदार रखने वाले भवनों पर अब व्यवसायिक कर लगाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने सर्वे कर ऐसे भवनों को चिह्नित करने का निर्णय लिया है, जिस पर व्यवसायिक कर लगाया जाएगा।
 |