search
 Forgot password?
 Register now
search

किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी को दस साल की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना, पीड़िता को क्षतिपूर्ति_deltin51

LHC0088 2025-9-28 05:36:35 views 1267
  किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी को दस साल की सजा





जागरण संवाददाता, बदायूं। खेत पर मामा को खाना देने जा रही किशोरी को गन्ने के खेत में खींच कर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपित को विशेष न्यायाधीश पाकसो एक्ट दिनेश तिवारी ने दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके साथ ही चालीस हजार रुपये का जुर्माना भी डाला है। जुर्माने की धनराशि पीड़िता को क्षतिपूर्ति रूप में देने का आदेश दिया है। यह मामला पहले पुलिस ने छेड़छाड़ में दर्ज किया था, लेकिन पीड़िता ने कोर्ट में दिए बयान में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि की थी।



अभियोजन पक्ष के अनुसार, दातागंज कोतवाली में 28 नवंबर 2017 में एक व्यक्ति ने आकर बताया कि वह राजगिरी का काम करने गया था। खेत पर उसके साले आलू नरा रहे थे। उन्हें खाना देने के लिए उनकी नाबालिग बेटी जा रही थी।

रास्ते में छोटेलाल पुत्र ननकू निवासी ग्राम पैरहा थाना दातागंज मिला। उसने बेटी को पकड़कर छेड़खानी की हरकतें करने लगा और हाथ पकड़ कर लालाराम की ईख के खेत में ले जाकर लगा बेटी के साथ बेटी ने शोर मचाया तभी उनका साला खेत से भाग कर आया।bareilly-city-general,Bareilly City news,Nagar Nigam Bareilly,property tax collection,tax department Bareilly,house tax collection,commercial tax on tenants,Bareilly municipal corporation,tax recovery plan,property tax assessment,Uttar Pradesh news   



खेतों पर काम कर रहे कई लोग आ गए, जिन्हें देखकर छोटेलाल भाग गया। बेटी ने सारी बात अपने मामा को बताई। जब वह काम से शाम को वापस आया तो मुझे जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला छेड़छाड़ में दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लेकिन पीड़िता ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दिये बयान में छोटे लाल द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात कही।

इसके बाद मामले को दुष्कर्म में तरमीम कर दिया गया। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। जिस पर न्यायालय में छोटेलाल पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा चलाया गया।



न्यायाधीश ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य का अवलोकन किया। विशेष लोक अभियोजक अमोल जौहरी व बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद छोटेलाल को दोषी पाते हुए उसे सज़ा सुनाई है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156114

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com