search
 Forgot password?
 Register now
search

स्टेट हाईवे को गड्डे मुक्त करने को चंदा एकत्र कर विभाग को भेजेंगे व्यापारी, अनदेखी पर चढ़ा पारा_deltin51

Chikheang 2025-9-28 06:36:42 views 1257
  स्टेट हाईवे को गड्डे मुक्त करने को चंदा एकत्र कर विभाग को भेजेंगे व्यापारी





जागरण संवाददाता, गरमपानी। खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने अब चंदा एकत्र कर लोनिवि को सौंपने का निर्णय लिया है। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर जगह जगह गड्ढों के बावजूद संबंधित विभाग अनदेखी पर आमादा हो चुका है। अब विभाग को चंदा एकत्र कर भेजा जाएगा ताकी विभाग स्टेट हाईवे को गड्डे मुक्त कर सके तथा आवाजाही सुगम हो सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



स्टेट हाईवे पर जगह जगह गड्डे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही ठप होने से यातायात खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर ही डायवर्ट किया जा रहा है पर जगह जगह गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। भुजान, पातली, बजोल, बजीना, बमस्यू, जनौली, उपराडी समेत तमाम क्षेत्रों में गड्डे विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रहे हैं।

समय समय पर डामरीकरण व पेंचवर्क में लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद स्टेट हाईवे पर आवाजाही मुश्किल होती जा रही है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोनिवि की दयनीय हालत पर गहरी चिंता जताई है।new-delhi-city-general,New Delhi City news,firecracker businesses Delhi,Supreme Court firecracker order,green firecrackers manufacturing,firecracker sale ban Delhi,Fireworks Manufacturers Association,Delhi air pollution,firecracker industry India,Diwali firecrackers Delhi,New Delhi City,Delhi news   



संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी कृपाल राम, पातली ईकाई अध्यक्ष आंनद सिंह, खैरना ईकाई के गजेंद्र सिंह नेगी के अनुसार स्टेट हाईवे को गड्डे मुक्त करने को जल्द ही आसपास के बाजार क्षेत्रों से चंदा एकत्र कर लोनिवि को भेजा जाएगा ताकी संबंधित विभाग स्टेट हाईवे को पेंचवर्क कराकर गड्डे मुक्त कर सके।

आरोप लगाया की लंबे समय से गड्डे आफत बने हुए हैं पर अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। दो टूक कहा की जरुरत पड़ने पर विभाग को जगाने के लिए कार्यालय के आगे ढोल नगाड़े भी बजाए जाएंगे।



कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा, संजय सिंह, फिरोज अहमद, राजन मोर्या, दीवान सिंह आदि व्यापारियों ने भी स्टेट हाईवे की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com