मासूम की किलकारी के साथ थम गई मां की सांसें, एक नवजात व एक बेटे की जिम्मेदारी अब पिता के जिम्मे_deltin51

LHC0088 2025-9-28 07:06:24 views 1256
  मासूम की किलकारी के साथ थम गई मां की सांसें





जागरण संवाददाता, काशीपुर। अस्पताल के बिस्तर पर एक तरफ नवजात की मासूम किलकारी गूंज उठी तो दूसरी तरफ मां की सांसें हमेशा के लिए थम गईं। गांव अलीगंज बुरहानपुर निवासी रेनू का सपना था कि उसका बेटा जन्म ले और उसकी गोद भरे, लेकिन तकदीर ने ऐसा खेल खेला कि बच्चा जन्म लेते ही मां को खो बैठा। अब घर के आंगन में बच्चे की रोने की आवाज़ गूंज रही है, मगर मां की ममता का आंचल हमेशा के लिए छिन गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



रेनू का पति सरजीत जैसे-तैसे परिवार पाल रहा है। एक बेटा पहले से है और अब दूसरे बेटे के जन्म पर घर में खुशियां होनी चाहिए थीं, लेकिन मातम छा गया। घर वाले रोते हुए कह रहे थे कि बच्चा मां के बिना कैसे पलेगा हमारे पास तो साधन भी नहीं हैं सब खत्म कर दिया।

वरदान हॉस्पिटल में हुए आपरेशन के बाद सुबह पांच बजे रेनू ने बेटे को जन्म दिया। परिजनों को लगा अब सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन चंद घंटों बाद लगातार ब्लीडिंग से उसकी सांसें थम गईं। परिवार खुशियों से मातम में बदल गया। नवजात की पहली किलकारी ही मां की विदाई का कारण बन गई।



परिजन जहां आंसुओं से डूबे हैं, वहीं गुस्सा भी कम नहीं है। उनका कहना है कि अगर सही इलाज और देखभाल मिली होती तो रेनू आज जिंदा होती। उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशनखोरी और लालच में एक मां की जान ली गई।



स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही घटना की कर रही तस्दीक

अलीगंज रोड स्थित वरदान हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह अस्पताल पहले आशीर्वाद हॉस्पिटल के नाम से सीज किया गया था, लेकिन कुछ ही महीने बाद नाम बदलकर फिर से शुरू कर दिया गया।



बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर नए नाम से किसने अनुमति दी और किस आधार पर। दूसरा गंभीर सवाल खड़ा होता है कि अस्तपाल को सिर्फ ओपीडी का परमिशन था ऐसे में अस्पताल में नर्सिंग होम और आपरेशन कैसे होने लगे।इससे यह साफ हो गया है कि नियमों की अनदेखी और स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता के चलते लोगों की जान के साथ खिलवाड़ का धंधा बेखौफ तरीके से चल रहा है।udhamsingh-nagar-general,Udhamsingh Nagar news,wife murder case,life imprisonment,dowry death,Khatima news,crime news,Indian Penal Code,court verdict,Udhamsingh Nagar crime,uttarakhand news   

इस घटना ने यह सवाल और गहरा कर दिया है कि आखिर जब एक अस्पताल सील हो चुका था तो महज़ कागजी खेल करके उसे दोबारा नए नाम से कैसे खोल दिया गया? स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई और विभाग को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी।\B





कमीशनखोरी का जाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीब मरीजों को सरकारी अस्पताल से निजी नर्सिंग होम भेजने का पूरा नेक्सस सक्रिय है। यह नेक्सस सरकारी अस्पताल से शुरू होकर पूरे शहर में सक्रिय है। इसमें डॉक्टर, आशा कार्यकत्री और बिचौलिए शामिल रहते हैं। कमीशनखोरी के इस खेल में मरीजों को सामान्य प्रसव की बजाय ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे मोटा बिल वसूला जा सके। रेनू की मौत ने इस पूरे धंधे को उजागर कर दिया है।



दूसरे अस्पताल में वेटिलेंटर पर रखने का प्लान

मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की। यहां तक कि उसे दूसरे अस्पतालों में वेंटिलेटर पर रखने की योजना बनाई गई थी ताकि परिजनों को लगे कि इलाज जारी है। लेकिन समय रहते परिजनों की सक्रियता से यह पूरा खेल खत्म हो गया और अस्तपाल प्रशासन बेनकाम



प्रशासन की कार्रवाई, लेकिन भरोसा कम



नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि वरदान हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर सील कर दिया गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि पहले भी ऐसे कई अस्पताल सीज हुए लेकिन कुछ ही महीनों बाद नए नाम से दोबारा खुल गए। इससे लोगों का भरोसा प्रशासन की कार्रवाई पर डगमगाता नजर आ रहा है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134387

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.