कटआउट : प्रत्येक स्टैंड पर बस नहीं रोकी तो चालक-परिचालक पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। रोडवेज बसों को बस स्टैंडों पर न रोकने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने सभी चालक-परिचालकों को प्रत्येक स्टैंड पर बस रोकने के आदेश जारी किए हैं। बस न रोकने पर चालक-परिचालकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल चालक-परिचालक अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में स्टैंडों पर बस नहीं रोकते हैं। इससे स्टैंड पर इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई रोडवेज बस नहीं मिलने पर यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है।chandigarh-crime,Chandigarh news, cyber fraud, online schemes scam, Haryana cyber crime, Deen Dayal Ladli Lakshmi Yojana, cyber helpline, online shopping fraud, financial cyber crime, phishing scams, govt schemes fraud,Punjab news
इससे एक तरफ यात्रियों को अधिक किराया भी चुकाना पड़ता है, दूसरी ओर परिवहन निगम को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ता है। क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि चालक-परिचालकों को कड़े आदेश दिए गए हैं। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 |