search
 Forgot password?
 Register now
search

Kantara Chapter 1 Collection: अरे बाप रे! रिलीज से पहले ही कांतारा ने मचाई तबाही, एडवांस बुकिंग में धांसू कमाई_deltin51

deltin33 2025-9-29 00:36:36 views 1291
  कांतारा चैप्टर 1 के एक सीन में ऋषभ शेट्टी (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) को लेकर पहले ही बहुत हाइप बना हुआ है। ये मूवी साल 2022 में इसी नाम से आई मूवी कांतारा का प्रीक्वल है। इस मूवी को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वो इसमें एक्टर भी हैं। फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुलशन देवैया भी आएंगे नजर

फिल्म में ऋषभ के अलावा रुक्मिणी वशिष्ट और गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में हैं। मूवी को लेकर पहले से ही काफी हलचल हैं क्योंकि इसमें एक्टर के रोल और खासतौर पर कोला का प्रदर्शन काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस वजह से भी फैंस को इसका ब्रेसब्री से इंतजार है। वहीं अब मूवी की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है।



  

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 की शूटिंग के दौरान ऋषभ शेट्टी ने स्पेशल सीन्स के लिए किया बड़ा त्याग, लेकिन क्यों?
कितना रहा एडवांस बुकिंग कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ब्लॉक सीट के साथ कुल 6.28 करोड़ टिकट्स की बिक्री की है। ये सभी भाषाओं के आंकड़े हैं। सबसे ज्यादा टिक्ट्स की बिक्री बैंग्लोर में हुई है। यहां 3.43 करोड़ टिकट बिके। कर्नाटक में ये आंकड़ा 3.92 करोड़ रहा। इसके बाद मैसूर में 40.84 लाख , मैंग्लोर में 20.89 लाख टिकट बिके। पूरे इंडिया में कुल 906 जगह इसके शोज रखे गए हैं। मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर ने अकेले बेंगलुरु के अपने 15 सिनेमाघरों में लगभग 183 शो रिलीज किए हैं।

















  



View this post on Instagram



bulandshahar-crime,Bulandshahar News, cyber crime Bulandshahar, police constable fraud, online fraud case, Bulandshahar police, trainee constable fraud, digital crime report, बुलंदशहर समाचार,Uttar Pradesh news   



























A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)


मूवी के ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है। फैंस इसकी थिएट रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार ऋषभ इसका सबसे बड़ा आकर्षण थे हालांकि इस सीजन में गुलशन देवैया मौजूदगी इसमें नया मसाला जोड़ेगी।


पार्ट ने कमाई के मामले में किया कमाल

14 करोड़ रुपये के बजट में बनी साल 2022 में रिलीज हुई \“कंतारा\“ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। मूवी ने 400 से 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को पूरे भारत में लोकप्रियता मिली और फिर इसे कई भाषाओं में डब किया गया। कंतारा में भूतकोला और कोस्टल कर्नाटक की एक मान्यता, पंजुराली देवता की खोज की गई थी। वहीं इसका प्रीक्वल पूर्व-औपनिवेशिक काल में सेट है और ये माइथोलॉजिकल ट्रेडिशन कैसे शुरू हुआ उस पर ध्यान केंद्रित कराता है।



यह भी पढ़ें- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के क्लैश पर बोले वरुण धवन, कहा- \“कांतारा से डर...\“

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com