LIC का बड़ा दांव: इन 3 निजी बैंकों से खींचा हाथ, SBI और Yes Bank में जोरों से बढ़ाया निवेश; क्या है पूरा प्लान?

deltin33 2025-11-11 00:08:05 views 1192
  

LIC का बड़ा दांव: इन 3 निजी बैंकों से खींचा हाथ, SBI और Yes Bank में जोरों से बढ़ाया निवेश।



नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। सितंबर तिमाही में एलआईसी ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जैसे दिग्गज निजी बैंकों से हिस्सेदारी घटा दी। जबकि एसबआई और यस बैंक में आक्रामक तरीके से निवेश बढ़ाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
3 महीने में SBI में 5285 करोड़ निवेश

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, LIC ने सिर्फ तीन महीने में SBI के 6.41 करोड़ शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 5,285 करोड़ रुपए है। वहीं, यस बैंक में हिस्सेदारी चार गुना बढ़ाकर 4% तक पहुंचा दी, जबकि जून तिमाही में यह 1% से भी कम थी।
HDFC के 3203 करोड़ के शेयर बेचे

इसके उलट, एलआई ने HDFC Bank के 3,203 करोड़ रुपए, ICICI Bank के 2,461 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक के 2,032 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। यह हाल के वर्षों में LIC की निजी बैंकों से सबसे बड़ी दूरी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Hike: गिरावट के बाद सोना-चांदी में तूफानी तेजी, ₹5100 तक बढ़े दाम; आपके शहर में क्या हैं रेट?
PSU बैंकों पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

बाजार विशेषज्ञ वीके विजयकुमार (Geojit) का कहना है कि, “PSU बैंक सेक्टर मजबूत स्थिति में है और अभी भी आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। आने वाले समय में इन बैंकों के मर्जर से ग्रोथ के और मौके दिख रहे हैं।“ निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank Index) ने पिछले तीन महीनों में 21% रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी बैंक (Nifty Bank) केवल 4% बढ़ा है। यह भी दर्शाता है कि निवेशक सरकारी बैंकों में ज्यादा भरोसा जता रहे हैं।
विदेशी निवेशक उलटी दिशा में

उधर, जहां एलआईसी पब्लिक सेक्टर बैंकों में निवेश बढ़ा रही है, वहीं विदेशी निवेशक प्राइवेट बैंकों की ओर रुख कर रहे हैं। 2025 में विदेशी निवेशकों ने भारत के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में 14 अरब डॉलर का निवेश किया है। Emirates NBD ने RBL Bank में 60% हिस्सेदारी खरीदी। Sumitomo Mitsui ने Yes Bank में निवेश बढ़ाकर 24.2% किया। Blackstone ने Federal Bank में लगभग 6,196 करोड़ रुपए का बड़ा दांव खेला है।

विशेषज्ञों का मानना है कि LIC का यह कदम लॉन्ग-टर्म वैल्यू निवेश की रणनीति का हिस्सा है। सरकार अगर राज्य-स्वामित्व वाले बैंकों में 49% तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देती है, तो PSU बैंकों में 4 अरब डॉलर तक का नया पैसा आ सकता है। यानी LIC का यह दांव सिर्फ आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाले सालों के बैंकिंग भविष्य पर विश्वास का संकेत है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.