search
 Forgot password?
 Register now
search

फरीदाबाद में रात ढाई घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सोती रही पुलिस; केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी फंसे रहे_deltin51

LHC0088 2025-9-29 10:06:04 views 1283
  रात ढाई घंटे शहर में जाम, सोती रही पुलिस।





जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शनिवार शाम को सेक्टर-12-15 की डिवाइडिंग सड़क पर करीब डेढ़ किलोमीटर तक जाम था। जाम इस कदर था कि लोग एक घंटे से अधिक समय तक इसमें फंसे रहे। स्वयं केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी काफी देर तक जाम में फंसे। हैरत की बात यह है कि यातायात पुलिस सोती रही। उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं थी कि जाम लग रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दैनिक जागरण के पास शिकायतें आने पर यातायात पुलिस को सूचित किया गया, उसके बाद जाम खुलवाने पर काम शुरू हुआ। इस सड़क पर जाम का असर सेक्टर-14, 15, 16 तक दिखाई दिया। साथ ही सड़क से कनेक्ट होने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कोर्ट रोड पर भी बुरा हाल हो गया। सेक्टर-7-10 की डिवाइडिंग सड़क को जाने वाली रोड पर भी लंबा जाम दिखाई दिया।



जाम की स्पष्ट वजह यातायात पुलिस के पास भी नहीं है। यह पता चला कि शनिवार को सेक्टर-15, 17 के शिक्षण संस्थानों और ग्रेटर फरीदाबाद स्थित कुछ सोसायटी में प्रदर्शनी व उत्सवी आयोजन थे। और बाइपास को जाने वाली एक रोड पर एक बड़ी गाड़ी खराब हो गई थी।faridabad-crime,Faridabad news,ESIC Hospital Faridabad,employee state insurance corporation,hospital referral irregularities,officials suspended,corruption investigation,private hospital referrals,expired medicines,medical negligence,Faridabad hospital news,Haryana news   

इस वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक धीमा हो गया। इस दौरान बीच में से कुछ गाड़ियां निकल गई और उन्होंने दोहरी लाइन बना दी, जबकि कुछ रांग साइड जाने लगे। इससे गाड़ियां आपस मेंं फंस गई और जाम लगता चला गया।



वैसे भी जब से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू हुआ है, तभी से लिंक सड़क के चौराहे पर लंबा जाम लग रहा है। प्रतिदिन शाम को दो घंटे तक यहां वाहनों की लंबी लाइन रहती है। जबकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इसी सड़क से जिला अदालत, टाउन पार्क, लघु सचिवालय, जीएसटी, एचएसवीपी व अन्य आधा दर्जन विभाग सीधे कनेक्ट हैं। इसके बावजूद यहां पुलिस की तैनाती नहीं रहती।

एक पुलिसकर्मी केवल बीपीटीपी चौराहे पर तैनात रहता है। यातायात थाना प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि उन्हें जाम की सूचना नहीं मिली थी। हां बाटा चौक के पास एक ट्रक खराब जरूर हो गया था जिसकी वजह से यातायात सेक्टर-12-15 की डिवाइडिंग सड़क की ओर जाने लगा। मौके पर पुलिस कर्मियों को भेज कर व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com