search
 Forgot password?
 Register now
search

New Rail Line: बरबीघा-बिहारशरीफ-दनियावां रेल लाइन का शुभारंभ आज, इस तारीख से दौड़ेंगी ट्रेनें_deltin51

Chikheang 2025-9-29 13:36:15 views 1290
  बरबीघा-बिहारशरीफ-दनियावां नई रेल लाइन का शुभारंभ आज। फाइल फोटो





जागरण संवाददाता, शेखपुरा। लंबे इंतजार के बाद आज सोमवार को शेखपुरा, बरबीघा, बिहारशरीफ, दनियावां होकर पटना जाने वाली नई रेल लाइन पर यात्री गाड़ी का परिचालन शुरू होगा। पटना से सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ होगा। रेलगाड़ी बिहारशरीफ होते हुए बरबीघा, शेखपुरा होकर शाम 6:30 बजे नवादा पहुंची। इस अवसर पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बरबीघा स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि आज शुभारंभ के बाद मंगलवार को कोई परिचालन नहीं होगा। 1 अक्टूबर से यह डीएमयू पैसेंजर रेलगाड़ी नियमित रूप से सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका परिचालन नहीं होगा।







रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार, 1 अक्टूबर से नवादा से सुबह 5:15 बजे ट्रेन खुलेगी। यह 6:15 पर शेखपुरा, 6:37 पर बरबीघा, 7:17 पर बिहारशरीफ पहुंचेगी और दनियावां-पुनपुन होते हुए सुबह 9:30 बजे पटना पहुंचेगी।

वहीं शाम को 4:15 बजे पटना से खुलकर रेलगाड़ी 07:13 में बरबीघा पहुंचेगी। वहीं यह रेलगाड़ी 07:40 में शेखपुरा पहुंचेगी जबकि 09 बजे नवादा पहुंच जाएगी।


23 वर्षों तक यह परियोजना अटकी रही



गौरतलब है कि इस रेल लाइन का शिलान्यास वर्ष 2002 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था। जमीन अधिग्रहण और मुआवजा विवाद के कारण लगभग 23 वर्षों तक यह परियोजना अटकी रही। अब पहली बार इस मार्ग पर ट्रेन दौड़ेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार काजू ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। इस रेलगाड़ी से शेखपुरा और बरबीघा के लोगों के लिए पटना आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा। लोगों ने समय सारणी को भी उपयुक्त बताया और रेलवे के इस कदम का स्वागत किया।S Jaishankar, Terrorism, Pakistan, United Nations, America, US, S Jaishankar On Pakistan, Jaishankar Replies To Pakistan   


बरबीघा के पास हाल्ट का नाम अब नरसिंहपुर





शेखपुरा-दनियावां रेल लाइन पर बरबीघा के नरसिंहपुर गांव के पास बने रेलवे हाल्ट को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार रंग लाया। पहले इस हाल्ट का नाम नालंदा जिला के अमावां गांव के नाम पर रख दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी थी। लगातार शिकायतों और विरोध के बाद रेलवे ने अपनी गलती सुधारते हुए इस हाल्ट का नाम अब नरसिंहपुर कर दिया है।





इसके अलावा सर्वा गांव के पास बने रेलवे हाल्ट का नाम सरसा जमालपुर रखा गया है। हालांकि स्थानीय ग्रामीण इसका नाम भी बदलने की मांग कर रहे थे, मगर फिलहाल रेलवे ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।



नरसिंहपुर हाल्ट के नामकरण के बाद बरबीघा नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसके लिए भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, शेखपुरा के जिलाधिकारी तथा रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया।



यह भी पढ़ें- गयाजी की रेणु बनीं उद्यमिता की मिसाल, गांव में छोटी सी दुकान चलाकर बेटे को बनाया IAS

यह भी पढ़ें- Aurangabad News: सरकारी स्कूलों की 61 प्रतिशत छात्राएं बीमार, हेल्थ स्क्रीनिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com