search
 Forgot password?
 Register now
search

बंधक बना कर वसूली थी एक लाख की फिरौती, 15 दिन बाद खैर थाना में केस दर्ज हुआ तो पुलिस में मची खलबली_deltin51

deltin33 2025-9-29 23:36:31 views 1257
  प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।





जागरण टीम, मथुरा। उधारी के रुपये देने के बहाने घर बुलाकर सुरीर के दलित युवक को बंधक बनाने और डरा धमका कर एक लाख रुपये की फिरौती लेकर छोड़ने के आरोप के मामले की पंद्रह दिन बाद अलीगढ़ के थाना खैर में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सुरीर के गांव भगतनगरिया निवासी लेखराज का आरोप है कि अजीत निवासी गांव दरकन नगरिया थाना खैर जिला अलीगढ़ से पुरानी जान पहचान थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिसबंर 2024 में पथरी का आपरेशन कराने के लिए अजीत ने उनसे 34 हजार रुपये लिए थे। जिनमें 18 हजार रुपये बाकी रह गए थे। 15 सितंबर को अजीत ने उधारी के पैसे देने के बहाने उन्हें अपने गांव दरकन नगरिया बुलाया था।

Gen Z protests,youth movements,global youth activism,political demonstrations,social media bans,pension system protests,government accountability,youth political engagement,Nepal protests,Peru protests   
बंधक बना कर वसूली थी एक लाख की फिरौती

जहां अजीत, उसके भाई सूखा व बनिया और अजीत के साले देवराज निवासी टोडा वास ने उन्हें अपने घर में बंधक बना लिया और जातिसूचक गाली गलौज और धमकी देते हुए कहा कि एक लाख रुपये की मंगवा कर दे नहीं तो उन्हें किसी झूंठे केस में फंसा देंगे। जिससे भयभीत होकर उन्होंने परिचित प्रदीप निवासी सुरीर को फोन कर एक लाख रूपये लेकर गांव दरकन नगरिया बुलाया था। जहां प्रदीप ने 59 हजार रुपये नगद और 41 हजार अजीत के बताए नंबर पर फोनपे के जरिये डाले थे।


उधारी के पैसे देने के बहाने घर बुलाया था पीड़ित

इसके बाद उन्हें बंधन मुक्त किया था। उनके चंगुल से छूट कर आने के बाद उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के अलावा थाना खैर में जाकर की थी। पंद्रह दिन बाद थाना खैर पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर नामजद आरोपितों के खिलाफ बंधक बनाकर जाति सूचक गाली गलौज कर एक लाख रुपये की फिरौती वसूलने के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना सीओ खैर को सौंपी दी है।  



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467455

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com