JEE Main 2026: एनटीए ने जेईई मेन एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को डॉक्युमेंट अपडेट करने की दी सलाह, आवेदन अक्टूबर में होंगे स्टार्ट_deltin51

Chikheang 2025-9-30 18:06:43 views 1248
  JEE Main 2026 के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन।





एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 2026 की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2026 एग्जाम के लिए एडवाइजरी जारी की है। एनटीए की ओर से छात्रों को आधार कार्ड/ यूडीआईडी ​​कार्ड/ कैटेगरी प्रमाण पत्र जैसे ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल को अपडेट करने का दिशा-निर्देश दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्टूडेंट्स किसी भी शिकायत या विसंगति से बचने के लिए इन चीजों में कर लें सुधार

  • A- आधार कार्ड: आधार कार्ड सही नाम, जन्म तिथि (कक्षा 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार), नवीनतम फोटो, पता और पिता के नाम के साथ अपडेट किया जाना चाहिए।
  • B- यूडीआईडी ​​कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए): यूडीआईडी ​​कार्ड वैध होना चाहिए, अपडेट किया जाना चाहिए और आवश्यकतानुसार नवीनीकृत किया जाना चाहिए।
  • C- श्रेणी प्रमाण पत्र: EWS/ SC/ ST/ OBC-NCL वर्ग के छात्र अपना कैटेगरी प्रमाण पत्र नया बनवा लें या अपडेट करवा लें।

आवेदन अगले महीने से होंगे स्टार्ट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेन 2026 एग्जाम का आयोजन दो सेशन में आयोजित करवाया जायेगा। पहले सेशन की परीक्षा जनवरी 2026 में वहीं दूसरे सेशन का एग्जाम अप्रैल 2026 में संपन्न करवाया जायेगा। पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 माह में स्टार्ट कर दिए जायेंगे।



Navratri 2025, Shardiya Navratri 2025, maha ashtami, maha ashtami 2025, durga ashtami wishes, नवमी कब की है, navmi, दुर्गा अष्टमी नवरात्रि, kanya pujan 2025, दुर्गा अष्टमी, navratri 8th day, navami kab hai 2025, Kanya Pujan gifts ideas, Best gifts for Kanjak 2025, Navratri kanya pujan date and time, Navratri puja samagri list, What to give in kanya pujan 2025, Navratri gifts for girls, Navratri rituals and puja, Kanya bhoj gift ideas   
इस तरीके से भर सकेंगे फॉर्म

  • जेईई मेंस 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Online Application Form for JEE (Main) – 2026 Session-1 पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

जेईई मेन एग्जाम से इन प्रोग्राम्स में मिलेगा प्रवेश

जेईई मेन पेपर 1 के माध्यम से छात्रों को अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/ बीटेक) में प्रवेश ले सकेंगे वहीं पेपर 2 के माध्यम से छात्र बीआर्क एवं बी प्लानिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश देश के एनआईटी, आईआईटी/ देश की टॉप यूनिवर्सिटी/ संस्थानों में रैंक के अनुसार प्रदान किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।



यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत पढ़ाई का पूरा खर्च उठाती है एमपी सरकार, पात्रता व अन्य डिटेल यहां करें चेक



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.