Asia Cup में प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर अभिषेक शर्मा को मिली Haval H9 SUV, क्‍या है खासियत_deltin51

deltin33 2025-9-30 18:36:28 views 1262
  अभिषेक शर्मा को मिली Haval H9 एसयूवी, क्‍या है खासियत।





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही एशिया कप में जीत हासिल की है। जिसके समापन के समय प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भारत के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मिला है। इस खिताब के साथ ही उनको नई दमदार एसयूवी Haval H9 भी मिली है। यह एसयूवी कितनी खास है। इसमें किस तरह के फीचर्स हैं। यह कितनी सुरक्षित है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिली शानदार एसयूवी

भारत के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को एशिया कप में प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है। इसके साथ ही तोहफे में दमदार एसयूवी Haval H9 भी मिली है। इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। यह चीन की वाहन निर्माता है जो कई देशों मे अपने वाहनों की बिक्री करती है।


कैसे हैं फीचर्स

हवल एच9 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्‍ट्रिक साइडस्‍टेप, 19 इंच टायर, 14.6 इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10 स्‍पीकर, वायरलैस चार्जर, मेमोरी सीट्स, सीट वेंटिलेशन, मसाज फीचर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर छह एयरबैग, ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन, एडेप्‍टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो, ईको, स्‍पोर्ट, सैंड, स्‍नो, मड और 4L जैसे मोड्स को भी दिया गया है।jamshedpur-crime,Jamshedpur murder,Golmuri murder case,black magic killing,friend murders friend,Jamshedpur crime news,tantra vidya murder,illicit liquor murder,Sandeep Kumar arrest,Ajay murder case,superstition killing,Jharkhand news   


कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से इस एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का टर्बाचार्ज चार सिलेंडर इंजन दिया जाता है। इस इंजन से एसयूवी को 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ ही इसमें आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑफ रोडिंग क्षमता को भी दिया जाता है। जिससे इसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाया जा सकता है।
कितनी है कीमत

हवल की ओर से भारतीय बाजार में किसी भी कार को ऑफर नहीं किया जाता। लेकिन खाड़ी देशों में इस निर्माता की ओर से कई कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। जिसमें सऊदी अरब में इस गाड़ी की कीमत 142199.8 रियाल है जो भारतीय मुद्रा में करीब 33.60 लाख रुपये के आस पास होते हैं।  



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.