काजीगुंड में ट्रैफिक नाके पर एक वाहन ने दूसरे वाहन को मारी जोरदार टक्कर फिर हुई फरार (File Photo)
जागरण संवाददाता,श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कांजीगुंड क्षेत्र के लावदूरा इलाके में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार टाटा मोबाइल गाड़ी ने ट्रैफिक नाके पर एक दूसरी गाड़ी और पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग गई।
जानकारी के अनुसार जम्मू से श्रीनगर जा रही टाटा मोबाइल (यूपी21ईटी-0918) गाड़ी सुबह-सुबह नाके पर खड़ी एक टैवेरा (जेके02एएक्स-7795) गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में उससे टकरा गई।इसके बाद यह गाड़ी बैरिकेड से टकरा गई, जिससे एक पुलिसकर्मी ज़मीन पर गिर गया।sonipat-common-man-issues,Sonipat news,paperless registry system,digital land records Haryana,revenue department digitization,online land registration,WhatsApp chatbot land records,revenue court monitoring system,Haryana land disputes,Sonipat land registry,digital governance Haryana,Haryana news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सौभाग्य से, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और भाग रही गाड़ी को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
 |