ट्रंप टैरिफ के बीच ड्रैगन को हिलाएगा ChatGPT, गुपचुप तरीके से बना रहा TikTok जैसी कंपनी: AI वाला होगा हर Video_deltin51

Chikheang 2025-10-1 02:36:40 views 1138
  ट्रंप टैरिफ के बीच ड्रैगन को हिलाएगा ChatGPT, गुपचुप तरीके से बना रहा TikTok जैसी कंपनी





नई दिल्ली। बीते 6 महीनों से ट्रंप का टैरिफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है। ट्रंप के टैरिफ का कहर सबसे ज्यादा भारत और ब्राजील झेल रहे हैं। दोनों पर 50-50 फीसदी है। टैरिफ के बीच ट्रंप प्रशासन टिकटॉक को भी खरीदने की होड़ में है। इन सबके बीच चैटजीपीटी (ChatGPT) की पैरेंट कंपनी ओपनएआई अब गुपचुप तरीके से कुछ ऐसा बना रही है कि ड्रैगन यानी चीन को बड़ा झटका लगने वाला है। अमेरिका में टिकटॉक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। अब शायद इस प्लेटफार्म की कॉपी चैटजीपीटी मार्केट में उतार सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


हर वीडियो AI बनाएगा

ओपनएआई कथित तौर पर एक नए शॉर्ट वीडियो ऐप पर काम कर रहा है जो लोगों के ऑनलाइन कंटेंट देखने के तरीके को बदल सकता है। वायर्ड के अनुसार, कंपनी टिकटॉक जैसा एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर होगा । इसकी हर क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई जाएगी। कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट ओपनएआई के आगामी वीडियो मॉडल, सोरा 2 द्वारा संचालित होगा, जिसे कंपनी ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।



चैटजीपीटी जिस वीडियो ऐप पर काम कर रहा है वह अभी डेवलपमेंट फेज में है। वर्टिकल फीड और स्वाइप-टू-स्क्रॉल डिजाइन के साथ परिचित शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट का पालन करने की उम्मीद है। लेकिन टिकटॉक या इंस्टाग्राम रील्स के विपरीत, उपयोगकर्ताओं के पास अपने कैमरा रोल से अपने वीडियो अपलोड करने का विकल्प नहीं होगा। इसके बजाय, सोरा 2 फीड में दिखाई देने वाले प्रत्येक वीडियो को बनाने में माहिर होगा। इससे इंसानी अपलोड के बजाय पूरी तरह से एआई रचनात्मकता पर ध्यान केंद्रित होगा।new-delhi-city-politics,Vijay Kumar Malhotra death,Delhi state mourning,BJP leader death,Rekha Gupta tribute,Delhi BJP first president,Political leader death,Delhi government announcement,Vijay Kumar Malhotra,State mourningdilli me rajkiya shok, dilli me rajkiya shok ka hai, rajkiya shok me kya hota hai, rajkiya shok ka elaan, क्या होता है राजकीय शोक, क्या बंद रहता है राजकीय शोक में,Delhi news   


10 सेकेंड का AI वीडियो दर्शकों को करेगा रोमांचित

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस ऐप के अंदर, सोरा 2 केवल 10 सेकंड या उससे कम समय के वीडियो बनाने तक ही सीमित रहेगा। यह टिक टॉक की मौजूदा 10 मिनट तक की सीमा से काफी कम है, लेकिन कुछ हद तक प्लेटफॉर्म के शुरुआती दिनों जैसा ही है, जब वीडियो 15 सेकंड तक सीमित थे।

दिलचस्प बात यह है कि ChatGPT के नए शॉर्ट वीडियो प्रोजेक्ट में आइडेंटी वेरिफिकेशन सिस्टम भी होगा। यूजर्स अपनी तस्वीर को वेरीफाई करके वीडियो बना सकते हैं।  अन्य उपयोगकर्ता उन तस्वीरों को अपने एआई-जनरेटेड क्लिप में टैग या रीमिक्स कर सकते हैं। लेकिन डीपफेक जैसी चीजों से बचने के लिए, OpenAI कथित तौर पर किसी व्यक्ति की तस्वीर के इस्तेमाल पर उसे एक मैसेज भेजने की योजना बना रहा है, भले ही वह वीडियो सार्वजनिक रूप से पोस्ट न किया गया हो।



यह भी पढ़ें- Trump Tariff के बीच ये 4 अमीर देश भारत के लिए करेंगे शून्य आयात शुल्क, 1 अक्टूबर से सस्ती मिलेंगी चॉकलेट- घड़ियां

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.