search
 Forgot password?
 Register now
search

पंजाब में लगी डि ह्यूस की नई पशु आहार फैक्ट्री, राजपुरा में शुरू हुआ उत्पादन; CM भगवंत मान करेंगे उद्घाटन_deltin51

cy520520 2025-10-1 04:06:47 views 1282
  डि ह्यूस नामक एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय पशु आहार कंपनी ने राजपुरा में उत्पादन शुरू किया (फाइल फोटो)





राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कारगिल के बाद पंजाब में एक और बड़ी अंतर्राष्ट्रीय पशु आहार तैयार करने वाली कंपनी डि ह्यूस ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को राजपुरा में स्थापित की गई इस फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर भारत, नेपाल और भूटान में नीदरलैंड की राजदूत मरिसा गेरार्ड्स भी उपस्थित रहेंगी। भारत में कंपनी का यह पहला बड़ा निवेश है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आज यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कंपनी के एमडी इंडिया रटगर ओडेजांस, सीईओ तनवीर मलिक और कमर्शियाल डायरेक्टर अमित मित्तन ने बताया कि कंपनी ने अपने कहे मुताबिक सही दो साल में अपना काम शुरू कर दिया है।



मुख्य रूप से मक्की, धान, गेहूं सहित अन्य फसलों से तैयार होने वाली इस पशु खुराक कंपनी के आने से निश्चित रूप से पंजाब में गेहूं-धान के फसली चक्र से भी निजात मिलेगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि फिलहाल वह सारा सामान खुले बाजार से ही खरीदेंगे अभी उनका किसानों के साथ कांट्रेक्ट फार्मिंग में होने का कोई प्लान नहीं है।Nida Khan death Dhaka,Indian student death Bangladesh,Dhaka medical student death,Rajasthan student death Dhaka,MBBS student death Bangladesh,All India Medical Students Association,Indian Embassy Bangladesh,Suspicious death investigation Dhaka,Nida Khan suicide suspicion,Student death Bangladesh   

उन्होंने बताया कि राजपुरा संयंत्र से 300 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी और सैकड़ों स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं और चैनल पार्टनरों के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। कच्चे माल का घरेलू स्रोतों से उपयोग करते हुए यह फैक्ट्री क्षेत्रीय कृषि-व्यवसायों को भी प्रोत्साहित करेगी।



यह संयंत्र पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के बाजारों को कवर करेगा। काबिले गौर है कि इससे पहले बठिंडा में कारगिल कंपनी ने भी पशु आहार का यूनिट लगाया है जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को कवर करता है। एग्रो प्रोसेसिंग में इस यूनिट के आने से पंजाब के किसानों को लाभ मिलेगा।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com