दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम गेट नंबर 2 के बाहर स्थित एक किताब की दुकान में अचानक आग भड़क गई। अचानक आग लग गई से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में हल्की दिख रही लपटें थोड़ी ही देर में तेज हो गईं और आग पास की दूसरी इमारत तक फैलने लगी। यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है, इसलिए स्थिति और गंभीर हो गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करवाने के आदेश दिए हैं, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।
#WATCH | Delhi | Fire officer Nitin says, “Four fire trucks were sent immediately upon receiving the information. The fire has been brought under control. The cause of the fire has not yet been ascertained. There has been no loss of life.“ https://t.co/Bqs0zftDoppic.twitter.com/9lOA4mNnQU — ANI (@ANI) November 17, 2025
आग की सूचना मिलते ही फायर टेंडर दुकान के बाहर तैनात किए गए और आग को फैलने से रोकने की कोशिश शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काफी नियंत्रण पा लिया गया है. राहत और सुरक्षा उपाय जारी हैं। किसी प्रकार के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं इस हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी नितिन ने कहा कि, “सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां तुरंत भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।“