search
 Forgot password?
 Register now
search

टीवी, टॉकीज और फिल्म कंपनियों के शेयरों में क्यों आई तेजी, खूब भाग रहे हैं नजारा टेक और Zee समेत ये स्टॉक्स_deltin51

Chikheang 2025-10-1 19:06:35 views 1251
  निफ्टी मीडिया इंडेक्स के शेयरों में निचले स्तरों से तेजी आई।





नई दिल्ली। शेयर बाजार में अक्तूबर सीरीज के पहले दिन तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। खास बात है कि आज मार्केट मीडिया शेयर धूम मचा रहे हैं। निफ्टी मीडिया इंडेक्स (Nifty Media Index) में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है। इस सेक्टर में टॉप गेनर नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Tech Share Price) का शेयर है, जो 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है। वहीं, सन टीवी नेटवर्क, जी एंटरटेनमेंट, डिश टीवी, सारेगामा इंडिया, पीवीआर आइनॉक्स और हैथवे कैबल शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



दरअसल, पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से निफ्टी मीडिया इंडेक्स में लगातार गिरावट हावी थी, और 30 सितंबर को यह और हावी हो गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन, निफ्टी मीडिया इंडेक्स ने 1538 के लेवल से अच्छी तेजी दिखाई है और यह 1579 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कितने चढ़े मीडिया शेयर

  • निफ्टी मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाला शेयर नजारा टेक्नोलॉजी का है, जो 8.50 फीसदी की तेजी के साथ 276.25 पर ट्रेड कर रहा है।
  • सन टीवी नेटवर्क के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 555 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
  • जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयर 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 114 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
  • देश में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चैन चलाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स के शेयर एक फीसदी तक की तेजी के साथ 1081 रुपये के लेवल पर हैं।
  • डिश टीवी के शेयर 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 4.91 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।


इसके अलावा, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में तेजी दिखा रहे अन्य शेयरों में हैथवे कैबल, नेटवर्क 18 और सारेगामा इंडिया शामिल हैं।Ryanair flight emergency landing,drunk passengers chaos,British passengers disturbance,Alicante flight incident,Ryanair zero tolerance policy,flight diverted Toulouse,emergency exit attempt,Benidorm stag party,Daniel Ashley-Lodge arrest,unacceptable passenger behaviour   



ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने ACME सोलर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए दी Buy रेटिंग, मिल सकता है भारी भरकम रिटर्न

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“



(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com