सुबह हरा, दोपहर में पीला, शाम को गीला, UP में सेहत पर खतरा_deltin51

cy520520 2025-10-1 22:06:38 views 1255
  अम्बेडकर चौक पर शाम चार बजे बिकने के लिए रखा गया हरा केला का रंग बदलकर हुआ पीला। जागरण





दुर्गेश त्रिपाठी, गोरखपुर। मिलावटखोरों ने ज्यादा कमाई के चक्कर में पानी में केमिकल डालकर केला पकाना शुरू कर दिया है। सुबह बिल्कुल हरा केले का छिलका दोपहर में पीला हो जा रहा है। शाम को छिलका गाढ़ा पीला और केला बिल्कुल गीला हो जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रात तक यह केला खाने लायक नहीं रह जा रहा है। दैनिक जागरण ने मंगलवार को आंबेडकर चौक पर कलेक्ट्रेट के दक्षिणी गेट के बगल में सेंट एंड्रयूज डिग्री कालेज के सामने एक ठेले पर रखे केले की अलग-अलग समय पर फोटो कराई। सुबह 10 बजे केले का छिलका बिल्कुल हरा दिखा।



दोपहर 1:30 बजे छिलका पीला दिखने लगा और शाम तकरीबन 4:30 बजे केले का छिलका गाढ़ा पीला हो चुका था। सुबह जो केला 40 रुपये में एक दर्जन मिल रहा था, शाम पांच बजे उसका रेट 20 रुपये दर्जन कर दिया गया। केला विक्रेताओं का कहना था कि यह केला रात में पूरी तरह खराब हो जाएगा इसलिए जो भी रेट मिलेगा, बेचकर निकल जाएंगे।

केला पकाने के लिए मिलावटखोर पहले कार्बाइड का इस्तेमाल करते थे। इससे केला पकने में देर होती थी। साथ ही बिक्री न होने पर केला खराब हो जाता था। इसके बाद केमिकल इथेफान का इस्तेमाल किया जाने लगा।



नियमानुसार इस केमिकल का इस्तेमाल चैंबर में किया जाता है। चैंबर में कच्चा केला डाला जाता है। इसके बाद इथेफान चैंबर में अलग रखा जाता है। इससे निकलने वाली गैस से केला पकाया जाता है। इस प्रक्रिया में भी केला देर से पकता है।

नवरात्रि में केला की मांग बढ़ी तो मिलावटखोरों ने पानी में केमिकल मिलाकर केला उसमें डुबोना शुरू कर दिया। डुबोने के बाद केला बाहर निकालकर छोटे व्यापारियों को बेचा जाता है। यह व्यापारी ठेले पर इसे रखकर गांव-गांव पहुंचकर बेचते हैं।







मांग के अनुसार पकाते हैं केला

पहले केला एक साथ पकाया जाता था। यदि मांग कम रहती थी तो भारी मात्रा में केला खराब हो जाता था। अब केला मांग के अनुसार पकाया जा रहा है। जितनी मांग उसके आधार पर केला पकाकर बेचा जाता है। सभी विक्रेताओं को पता है कि वह जो केला बेच रहे हैं, उसे केमिकल में डुबोकर पकाया गया है। इस कारण यह काफी देर तक सही नहीं रह सकता है।

NZ vs AUS, AUS vs NZ, Australia wear black armband, Australia black arm band, NZ vs AUS 1st T20I score, NZ vs AUS 1st T20I live, New Zealand national cricket team, Australia National cricket team, alex carey father demise, gordon carey, cricket news, cricket news in Hindi, sports news, NZ vs AUS news   





ऐसे घर में खुद पकाएं केला

सूखे टाट से केला ढककर रख दें। दो दिन में केला पक जाएगा। कागज के थैले (पेपर बैग) के अंदर कच्चा केला रख दें। केले में गैस होती है। यह बैग के अंदर उसे पका देगी। केले किसी भी कपड़े में लपेटकर कागज के बैग में रख दें तो वह जल्दी ही पक जाएंगे।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में आस्था की आद्भुत छटा, आकर्षण का केंद्र बना रामेश्वरम का पंडाल







कौड़ीराम में रंग रहे थे केला

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पिछले वर्ष कौड़ीराम में छापा मारकर केमिकल से केला पकाने का पर्दाफाश किया था। उस समय मिलावटखोरों ने पानी में पीले रंग का केमिकल मिला दिया था। इस केमिकल वाले पानी में केला डुबोकर निकाला जाता था। इससे केले के छिलके का रंग पीला हो जाता था। टीम ने चार नमूने लिए थे। सभी नमूने जांच में फेल हो गए थे।



केला सिर्फ चैंबर में ही पकाया जा सकता है। जिले में केला पकाने के 30 से 40 प्लांट हैं। इनकी लगातार मानीटरिंग भी की जाती है। पानी में केमिकल मिलाकर केला डुबोकर बेचना गलत है। ऐसा केला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। केला पकाने में सीधे रसायनों के संपर्क में आने वाली कोई भी विधि अब मान्य नहीं है। केला घर में पकाना ज्यादा अच्छा है। केमिकल से पकाए गए केले के इस्तेमाल से पेट संबंधी रोग होते हैं।



डा. सुधीर कुमार सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन




like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
133198

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.