search
 Forgot password?
 Register now
search

क्या है OpenAI का Sora 2? जो सीधे YouTube, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को देगा टक्कर_deltin51

deltin33 2025-10-1 22:36:43 views 1279
  क्या है OpenAI का Sora 2? जो सीधे YouTube, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स को देगा टक्कर





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने हमारे कई काम आसान कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड वीडियो जेनरेशन मॉडल Sora 2 लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने एक नया सोशल मीडिया ऐप भी पेश किया है, जो सीधे तौर पर Instagram और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए ही हाई-डेफिनिशन वीडियो वो भी ऑडियो के साथ बना सकेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


क्या है OpenAI का Sora 2?

OpenAI का Sora 2 एक एडवांस्ड AI वीडियो जनरेशन मॉडल है, जो टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट से वीडियो और ऑडियो दोनों जनरेट कर सकता है। खास बात यह है कि OpenAI ने इसमें Cameos नाम का नया फीचर भी ऐड किया है, जिसके जरिए यूजर्स खुद को AI-जनरेटेड सीन्स में इन्सर्ट कर सकते हैं, यानी अब आप किसी भी वीडियो का हिस्सा एक प्रॉम्प्ट से बन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल शूटिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।



Sora 2 is here. pic.twitter.com/hy95wDM5nBDA Hike, Dearness Allowance, Central Government Employees, Pensioners,Modi Government, Salary Hike, Allowance Increase, Diwali Gift, Government Decision, DA Review, — OpenAI (@OpenAI) September 30, 2025

Sora 2 में क्या है खास?

दरअसल Sora 2 अपने पिछले वर्जन की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस्ड है। यह मॉडल अब रियलिस्टिक और फिजिकली-एक्युरेट मोशन के साथ-साथ सिंक्ड डायलॉग्स, खास तरह के साउंड इफेक्ट्स और काफी नेचुरल ऑडियो भी तैयार कर सकता है। इससे AI से तैयार किए गए वीडियो भी पहले से काफी ज्यादा लाइफ-लाइक और इमर्सिव दिखाई देंगे।


Sora 2 ऐप भी किया लॉन्च

कंपनी ने एक नया सोशल मीडिया Sora 2 ऐप भी पेश किया है जिसका Swipe-and-Scroll इंटरफेस काफी हद तक TikTok और Instagram Reels की तरह वर्टिकल लेआउट में दिखाई देता है। यहां AI-पावर्ड वीडियो क्रिएशन को आप सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से तैयार कर सकेंगे।

इतना ही नहीं Cameo फीचर से यूजर्स खुद को AI वीडियो में इन्सर्ट तक कर सकेंगे। इस ऐप में इंस्टाग्राम की तरफ यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन पर ही कंटेंट दिखाई देगा। हालांकि अभी शुरुआत में यह ऐप Apple App Store पर सिर्फ अमेरिका और कनाडा में इनवाइट-ओनली बेसिस पर ही उपलब्ध है।



यह भी पढ़ें- Flipkart सेल में iPhone 16 खरीदें या iPhone 17 बेहतर ऑप्शन? दूर करें कन्फ्यूजन

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com