search
 Forgot password?
 Register now
search

वाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें भेज बुकिंग, लाइन होटल की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़_deltin51

Chikheang 2025-10-1 22:36:44 views 1274
  इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।





जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने की पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंदन बखरी एनएच-57 इलाके के एक लाइन होटल की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से रैकेट की संचालिका और जमुई की रहने वाली एक युवती को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में ली गई युवती बार-बार अपना बयान बदल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में लड़कियों की खरीद-फरोख्त की भी बात सामने आई है। इसके मद्देनजर जांच की जा रही है।


लाइन होटल से आलीशान मकान तक धंधे का नेटवर्क

बताया जा रहा कि चंदन बखरी में एनएच-57 किनारे स्थित एक लाइन होटल की आड़ में यह देह व्यापार का धंधा लंबे समय से चल रहा था। संचालिका ने इस धंधे के लिए एक आलीशान मकान भी बना रखा था।

ग्राहकों को लाइन होटल पर डीलिंग के बाद, धंधा के लिए आलीशान मकान में ले जाता था। रैकेट आनलाइन माध्यम से भी संचालित हो रहा था। ग्राहकों को वाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें भेज व दिखाकर पसंद कराई जाती थी।

Andy Byron,Coldplay Concert controversy,Astronomy CEO scandal,Megan Byron,Kristin Cabot,HR executive affair,Public appearance,Social media distancing,Kennebunk beach,CEO resignation   

इसके बाद समय फिक्स कर रेट तय किया जाता था। लड़कियों के प्रोफाइल और समय के अनुसार रेट अलग-अलग तय होता था। वीआइपी कस्टमर के लिए हाइप्रोफाइल लड़कियां भी रखी जाती थीं।
पहले भी जेल जा चुकी संचालिका

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह देह व्यापार का धंधा काफी समय से चल रहा था, जिसकी भनक पुलिस को नहीं लग पा रही थी, जबकि पुलिस अक्सर इसी रास्ते से गुजरती है। संचालिका पूर्व में भी जेल जा चुकी है।



2018 और 2024 में भी इसी ठिकाने पर छापेमारी हुई थी, जिसमें पुलिस ने आधा दर्जन लड़कियों को देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया था। संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 2018 में तो इस तीन मंजिले भवन में रैकेट चलाए जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आग लगा दी थी।

पुलिस अब हिरासत में ली गई संचालिका और युवती से पूछताछ कर रैकेट के पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और ग्राहकों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई कर रही है, ताकि इस नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।  





like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com