गुरदासपुर बेटी को भगाने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज।
संवाद सहयोगी, बटाला। थाना घनिए के बांगर की पुलिस ने एक व्यक्ति के बयानों पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं भगा लेजाने के आरोप में एक युवक पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना में आकर शिकायत की कि वह किसी की दुकान पर काम करता है और उसकी पत्नि लोगों के घरों में काम करती है कि हम दोनों घर से अपने-अपने काम पर चले गए कि कुछ देर बाद में किसी काम के लिए घर आया तो देखा कि उसकी बेटी घर में मौजूद नहीं थी कि मैंने अपनी पत्नि को बुलाया और हम दोनों अपने तौर पर उसकी तलाश करते रहे मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका।dehradun-city-politics,Dehradun City news,Uttarakhand revenue,revenue generation,GST collection,excise revenue,mining revenue,forest revenue,liquor testing,economic growth,budget surplus,uttarakhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लेकिन बाद में हमें कहीं से पता चला कि उनकी बेटी को मनप्रीत काका पुत्र मुखतार मसीह वासी चितौंडगढ़ विवाह का झांसा देकर कहीं बहला फुसलाकर ले गया है। इस संबंध में थाना घनिए के बांगर में उक्त युवक मनप्रीत काका पर मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
 |